प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बीसीसीआई चुनावों के लिये अभी 22 अक्तूबर की तिथि नियत की है। चुनाव अधिकारी ने जो अधिसूचना जारी की है, उसके अनुसार, ‘पूर्णकालिक सदस्यों जिन्होंने 9 अगस्त, 2018 के फैसले का पालन करने की घोषणा नहीं की है या जो 14 सितंबर, 2019 (या इस उद्देश्य के लिये सीओए द्वारा तय की गयी कोई अन्य तिथि) तक चुनाव प्रक्रिया पूरी नहीं करते और उनके प्रतिनिधि, बीसीसीआई चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के योग्य नहीं होंगे।’ अधिसूचना में कहा गया है कि लोढ़ा समिति की सिफारिशों को स्वीकार करने वाले दिल्ली (डीडीसीए), विदर्भ (वीसीए) और असम (एसीए) को उक्त तिथि तक अपने चुनाव करवा लेने चाहिए। अभी तक 38 मान्यता प्राप्त इकाईयों में से 10 ने अपने संविधान में संशोधन नहीं किया है इनमें अरुणाचल प्रदेश, बंगाल, छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा, झारखंड, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक शामिल हैं।