News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विपक्षी टीम की 5 खिलाड़ी रन आउट भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का जलवा सुपर लीग में भी जमकर देखने को मिल रहा है। लीग के पिछले सत्र में कई धुआंधार अर्धशतक जड़ने वाली मंधाना ने इस बार यॉर्कशायर डायमंड्स के खिलाफ 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम वेस्टर्न स्टोर्म को नौ विकेट की बड़ी जीत दिलाई। उनके साथ दूसरे छोर पर मौजूद रेचल प्रीस्ट ने भी नाबाद 72 रन बनाए। दोनों के बीच 133 रन की साझेदारी हुई। सुपर लीग के इस मुकाबले में यॉर्कशायर डायमंड्स ने पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 151 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए आर्मिटेज ने सबसे ज्यादा 59 रन का योगदान दिया. उन्होंने 56 गेंद की अपनी पारी में 5 चौके लगाए. उनके अलावा भारतीय खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्ज ने 22 गेंद पर 28 रन बनाए। वेस्टर्न स्टोर्म की ओर से निकोलस, डेविस, श्रबसुले और ओडेड्रा ने एक-एक विकेट लिया. टीम की पांच खिलाड़ी रन आउट हुईं।
जवाब में वेस्टर्न स्टोर्म को प्रीस्ट और मंधाना ने बेहद तेज शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 13.5 ओवरों में 133 रन जोड़े। इसी स्कोर पर मंधाना डेविडसन रिचर्ड्स की गेंद पर आउट हो गईं। उन्होंने 47 गेंद की अपनी 70 रन की पारी में 11 चौके व एक छक्का जड़ा वहीं तीसरे नंबर पर उतरीं कप्तान हीदर नाइट बिना खाता खोले नॉट आउट ही रहीं, क्योंकि जीत के लिए बचे बाकी सभी रन प्रीस्ट ने ही बना दिए। प्रीस्ट ने 43 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए, उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए।