Visit Website
Logout
Welcome
Logout
Dashboard
Social Links
Advertisment
Add / Edit Category
Add News
All News
Newspaper
Book
Videos
Bottom Marquee
About
Sampadika
Contact
Change Password
Dashboard
News Edit
Edit News Here
News Title :
News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
News Image:
Category:
अपनी बात
शख्सियत
साक्षात्कार
आयोजन
मैदानों से
ग्वालियर
राज्यों से
क्रिकेट
स्लाइडर
प्रतिभा
अंतरराष्ट्रीय
शिक्षा
Description:
टीम इंडिया के कोच के लिए इंटरव्यू आज
मुंबई।
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पर फैसला आज यानी शुक्रवार शाम 7 बजे तक हो सकता है। वर्ल्ड कप-1983 के विजेता कप्तान कपिल देव की अगुआई वाली तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) आज 6 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेगी। मौजूदा कोच रवि शास्त्री को अपना पद बरकरार रखने की प्रबल सम्भावना मानी जा रही है।
शास्त्री के अलावा तीन सदस्यों की समिति के समक्ष जो अन्य बड़े नाम प्रस्तुति देंगे उसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर और श्रीलंका के पूर्व कोच टॉम मूडी के अलावा न्यूजीलैंड और किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कोच माइक हेसन शामिल हैं। भारत की 2007 की विश्व टी20 जीतने वाली टीम के मैनेजर लालचंद राजपूत, मुंबई इंडियंस के पूर्व मुख्य कोच रोबिन सिंह और वेस्टइंडीज के फिल सिमंस भी दावेदारी पेश कर रहे हैं। सिमंस हाल के समय तक अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम के कोच थे।
शास्त्री के स्काइप के जरिए इंटरव्यू देने की उम्मीद है जबकि राजपूत, हेसन और रोबिन सिंह निजी तौर पर पैनल के समक्ष पेश होंगे। पैनल के दो अन्य सदस्य पूर्व महिला कप्तान शांता रंगास्वामी और पूर्व सलामी बल्लेबाज अंशुमान गायकवाड़ हैं।
शास्त्री का 2017 में भारतीय टीम से मुख्य कोच के रूप में जुड़ने के बाद से रिकॉर्ड काफी अच्छा है। इस दौरान पिछले साल भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीती। शास्त्री के मार्गदर्शन में जुलाई 2017 से भारत ने 21 टेस्ट में से 13 में जीत दर्ज की। टी20 अंतरराष्ट्रीय में तो प्रदर्शन और भी बेहतर रहा जहां भारत ने 36 में से 25 मैचों में जीत दर्ज की। एकदिवसीय में भी भारतीय टीम 60 में से 43 मुकाबले जीतकर हावी रही। टीम हालांकि विश्व कप 2019 में उनके मार्गदर्शन में सेमीफाइनल से आगे बढ़ने में नाकाम रही।
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की प्रोफाइल पर एक नजर ...
रवि शास्त्री (57 वर्ष, 80 टेस्ट, 150 वनडे)
मौजूदा कोच रवि शास्त्री पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं। वह 2014 से 2016 तक भारतीय टीम के निदेशक रहे थे, जबकि 2017 में अनिल कुंबले के पद से हटने के बाद उन्हें टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। उनकी कोचिंग में भारत वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा था। उन्हीं की कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम भी बनी। मौजूदा लिस्ट में वह सबसे मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह उन्हें विराट कोहली का सपोर्ट है। कपिल पहले ही कह चुके हैं कि कोच पद के लिए समिति को विराट कोहली की राय का सम्मान करना होगा। इसके साथ ही गायकवाड़ भी जता चुके हैं कि शास्त्री इस रेस में सबसे आगे हैं।
टॉम मूडी (53 वर्ष, 8 टेस्ट, 76 वनडे)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी टीम इंडिया के कोच पद के लिए दावेदार हो सकते हैं। श्रीलंका को अपनी कोचिंग में साल 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचाने वाले मूडी साल 2012 से आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कोच हैं। उनकी कोचिंग में ही सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की टीम 2016 में चैम्पियन बनी। मूडी तकनीकी रूप से बेहद मजबूत हैं साथ ही एक प्लेयर और कोच के रूप में उनके पास लम्बा अनुभव है।
माइक हेसन (44 वर्ष, कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं)
न्यूजीलैंड के माइक हेसन ने हाल ही में आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब से नाता तोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद से वह भारत के अगले कोच के पद की दौड़ में हैं। हेसन छह साल तक न्यूजीलैंड टीम के भी कोच रहे जब 2015 में टीम विश्व कप फाइनल में पहुंची। हेसन के पास भी कोचिंग का लम्बा अनुभव है हालांकि, उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर किसी भी फॉर्मेट में क्रिकेट नहीं खेली है।
फिल सिमंस (56 वर्ष, 26 टेस्ट, 143 वनडे)
फिल सिमंस वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर हैं। दिसम्बर 2017 में वह अफगानिस्तान टीम के कोच बने। उनका अनुबंध 15 जुलाई को खत्म हुआ है। उनकी कोचिंग में ही अफगानिस्तान टीम ने वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलीफाई किया। उनकी कोचिंग में अफगान टीम ने पाकिस्तान (वर्ल्ड कप, प्रैक्टिस मैच), श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी बड़ी टीमों के दांत खट्टे किए। वह आयरलैंड की टीम के भी कोच रह चुके हैं।
लालचंद राजपूत (57 वर्ष, 2 टेस्ट, 4 वनडे)
लालचंद राजपूत पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं। इस साल मई से राजपूत जिम्बाब्वे टीम की कोचिंग कर रहे थे। राजनीतिक दखलअंदाजी के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने जिम्बाब्वे क्रिकेट को सस्पेंड कर दिया। इससे पहले वह अफगानिस्तान टीम के भी कोच रह चुके हैं। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में जब भारतीय टीम ने साल 2007 में पहला आईसीसी वर्ल्ड टी20 जीता, और फिर जब टीम ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया में ट्राएंगुलर सीबी सीरीज जीती, तब राजपूत टीम के मैनेजर थे।
रोबिन सिंह (55 वर्ष, 1 टेस्ट, 136 वनडे)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोबिन को भी भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। वह पहले भी टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं। रोबिन 2007 से लेकर 2009 तक टीम के फील्डिंग कोच थे। भारत ने जब महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में पहला टी-20 विश्व कप जीता था तब रोबिन स्टाफ टीम का हिस्सा थे। वह आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस को भी कोचिंग दे चुके हैं।