News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लंदन: क्रिकेट में वैसे तो खिलाड़ियों के रिकॉर्ड की चर्चा हमेशा ही होती रहती है, चाहे बल्लेबाज हो, गेंदबाज हो, कीपर हो या कि उनके फील्डिंग और कैचिंग रिकॉर्ड्स। लेकिन दुनिया में क्रिकेट के कई अम्पायर्स के नाम ऐसे भी हैं जिन्हें क्रिकेट फैंस उनके फेवरेट क्रिकेटर जैसे विराट कोहली की तरह ही याद करते हैं। इसके अलावा कुछ अम्पायर अपने विवादास्पद फैसलों के कारण भी मशहूर होते रहे हैं तो कुछ अम्पायरिंग में अपने खास अंदाज में दिए इशारों के कारण, लेकिन अलीम दर किसी और वजह से ही आज सुर्खियों में आए हैं। अलीम दर ने गुरुवार को सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में अम्पायरिंग करने के वेस्टइंडीज के स्टीव बकनर के रिकार्ड की बराबरी कर ली। उन्होंने यह मुकाम लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में हासिल किया। यह अलीम दर का बतौर अम्पायर 128वां टेस्ट मैच है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दर के ट्वीट के हवाले से लिखा है, "मेरे आदर्श स्टीव बकनर के बराबर टेस्ट मैचों में अम्पायरिंग करने से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं." दर ने अक्टूबर 2003 में बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में अम्पायरिंग में पदार्पण किया था। खेल के सभी प्रारूपों को मिलाकर वह अब तक 376 मैचों में अम्पायरिंग कर चुके हैं। दर और बकनर के अलावा सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के रुडी कर्टजन ही हैं जो टेस्ट में तीन अंकों में पहुंचे हैं। उन्होंने 108 टेस्ट मैचों में अम्पारिंग की है। 2010 में उन्होंने अम्पायरिंग से संन्यास ले लिया था। अलीम दर भी अपने जमाने में क्रिकेटर रह चुके हैं। पाकिस्तान के पंजाब में जन्मे 52 साल के अलीम सरवर दर ने 1986 से 1998 तक फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट खेली है। उन्होंने 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 270 रन और 11 विकेट लिए हैं जबकि 18 लिस्ट ए क्रिकेट में 179 रन और 15 विकेट लिए हैं।