News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
वनडे सीरीज पर किया कब्जा
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीड को आखिरी और तीसरे वनडे में 6 विकेट से हरा कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली की नाबाद शतकीय पारी के दम पर वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली और श्रेयस अय्यर। बता दें कि टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। मगर यह फैसला उसके हक में गया, क्योंकि गेल और लुईस ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी। बारिश की वजह से इस मैच को 35-35 का कर दिया गया था। पहली पारी में पहले खेलते हुए मेजबान टीम ने 35 ओवर में 7 विकेट पर 240 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 241 रन बनाने थे। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 32.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।