News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विश्वकप में इंगलैंड के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार के ठीक एक महीने बाद बुधवार से श्रीलंका के खिलाफ यहां शुरू हो रही दो टेस्ट की सीरीज़ में न्यूजीलैंड के पास टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने का मौका होगा। टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के 109 अंक हैं और वह सिर्फ भारत से पीछे है जिसके 113 अंक हैं। न्यूजीलैंड हालांकि श्रीलंका को 2-0 से हराते हुए भारत को पछाड़कर दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बन सकता है।
दो साल की आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के कारण नई टेस्ट रैंकिंग काफी महत्वपूर्ण होगी। टेस्ट चैंपियनशिप 2021 में खत्म होगी जब शीर्ष 2 टीमों के बीच लार्ड्स में फाइनल खेला जाएगा। खराब दौर से गुजर रही श्रीलंका की टीम गॉल में पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह से स्पिन की अनुकूल पिच तैयार करने को लेकर असमंजस में होगी। न्यूजीलैंड की टीम भी यहां स्पिन विभाग में काफी विकल्पों के साथ आई है। टीम में मुंबई में जन्में बायें हाथ के स्पिनर एजाज पटेल भी हैं जिन्होंने नेगोम्बो में अभ्यास मैच में पांच विकेट चटकाए थे। ट्रेंट बोल्ट नंबर एक पसंद होंगे जबकि टीम को दूसरे तेज गेंदबाज के लिए टिम साउथी और नील वैगनर के बीच में चयन करना होगा। श्रीलंका को हालांकि हल्के में नहीं लिया जा सकता। दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर रहे पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल की भी टीम में वापसी हुई। है और टीम प्रबंधन को विकेटकीपर बल्लेबाज के स्थान के लिए उनके और निरोशन डिकवेला के बीच फैसला करना होगा।
विश्व चैंपियनशिप से रोमांचक हो जाएंगे टेस्ट : विलियमसन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का मानना है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की कवायद से भविष्य की टेस्ट सीरीज़ अधिक प्रतिस्पर्धी हो जाएंगी। विलियमसन की टीम विश्वकप फाइनल में हारने के एक महीने बाद श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप का पहला मैच खेलने के लिये उतरेगी। विलियमसन ने कहा, ‘यह टेस्ट प्रारूप में स्वागतयोग्य कदम है और इससे हर टेस्ट मैच प्रासंगिक बन जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘जब भी आप किसी टीम से खेलते हो यह प्रतिस्पर्धी होता है लेकिन अब हर कोई 2 साल में टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना चाहेगा और यह इसका वास्तव में रोमांचक पक्ष होगा।’