News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
झज्जर. यह क्षेत्र किसानों, खिलाड़ियों और सैनिकों का है। हमारी सरकार ने खिलाड़ियों, सैनिकों और किसानों के हितों को सर्वोपरि रखा है। खिलाड़ी, सैनिक और किसान हमारे असली हीरो हैं। इस क्षेत्र के खेल व खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के लिए पिछले पौने 5 साल में मैंने अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाई है, इब थारी बारी है। प्रदेश के कृषि एंव किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने बादली विधानसभा क्षेत्र के गांव बोडिया में आयोजित कुश्ती दंगल में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए यह बात कही।