Visit Website
Logout
Welcome
Logout
Dashboard
Social Links
Advertisment
Add / Edit Category
Add News
All News
Newspaper
Book
Videos
Bottom Marquee
About
Sampadika
Contact
Change Password
Dashboard
News Edit
Edit News Here
News Title :
News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
News Image:
Category:
अपनी बात
शख्सियत
साक्षात्कार
आयोजन
मैदानों से
ग्वालियर
राज्यों से
क्रिकेट
स्लाइडर
प्रतिभा
अंतरराष्ट्रीय
शिक्षा
Description:
दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी से सहमे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज
दीपक चाहर की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान विराट कोहली और रिषभ पंत के धमाकेदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने बारिश से प्रभावित तीसरे और अंतिम टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को वेस्टइंडीज़ को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। वेस्टइंडीज़ के 6 विकेट पर 146 रन के जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में जीत हासिल कर ली। लक्ष्य का पीछा करने उतरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन केवल 3 रन बनाकर थामस का शिकार हो गये। इसके बाद केएल राहुल ने क्रीज़ पर आये विराट कोहली के साथ मिलकर साझेदारी बनाने का प्रयास किया मगर राहुल 18 गेंद में 20 रन बनाकर पूरण के हाथों कैच आउट हो गये। इसके बाद विराट और रिषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। जब भारत का स्कोर 133 था, उस समय विराट कोहली (59) ने अपना विकेट खो दिया। मगर तब तक वेस्टइंडीज़ के लिये काफी देर हो चुकी थी। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिये केवल 3 रन की दरकार थी। आखिरी ओवर की पहली गेंद रिषभ पंत ने छक्के के लिये सीमा रेखा के बाहर भेज दी और टीम के लिये जीत हासिल की। पंत 42 गेंद में 65 रन बनाकर नाटआउट रहे।
इससे पहले कीरोन पोलार्ड के अर्धशतक की मदद से वेस्टइंडीज ने शुरुआती झटकों से उबरकर भारत के खिलाफ 6 विकेट पर 146 रन बनाये। पोलार्ड ने 45 गेंदों पर एक चौके और 6 छक्कों की मदद से 58 रन बनाये। उन्होंने यह पारी तब खेली जबकि दीपक चाहर (3 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट) ने वेस्टइंडीज का शीर्ष क्रम झकझोर कर उसका स्कोर 3 विकेट पर 14 रन कर दिया था। पोलार्ड ने निकोलस पूरण (23 गेंदों पर 17) के साथ चौथे विकेट के लिये 66 रन जोड़े। रॉवमैन पावेल (20 गेंदों पर नाबाद 32) ने नवदीप सैनी (34 रन देकर दो) के आखिरी ओवर में दो छक्के लगाये। बारिश और आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच लगभग सवा घंटा देरी से शुरू हुआ। दीपक चाहर ने शुरू में ही 3 विकेट निकालकर कप्तान विराट कोहली के पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले को भी सही साबित किया। उन्होंने बेहतरीन लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की और परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया। इस तेज गेंदबाज ने सुनील नारायण (2) को कैच देने के लिये मजबूर किया और फिर इविन लुईस (10) और शिमरोन हेटमायर (1) को पगबाधा आउट करके कैरेबियाई खेमे में खलबली मचा दी।