News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आस्ट्रेलिया की विश्व चैम्पियन बाधा धाविका सैली पीयरसन ने खेल से संन्यास का ऐलान करके सभी को चौंका दिया है क्योंकि लगातार चोटों से टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने का उनका सपना टूटता नजर आ रहा था। लंदन ओलंपिक 2012 की स्वर्ण पदक विजेता और 100 मीटर बाधा दौड़ में दो बार की विश्व चैम्पियन सैली ने कहा कि अब उनका शरीर साथ नहीं दे रहा। उन्होंने कहा,‘16 बरस तक आस्ट्रेलिया के लिये खेलने के बाद अब अलविदा कहने का समय है। मैं तेज दौड़ना चाहती हूं लेकिन शरीर साथ नहीं देता। अब और चोट बर्दाश्त नहीं कर सकती। मुझे नहीं लगता कि अगले साल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूंगी।’