News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ में अजेय बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आखिरी मुकाबले में टीम में बदलाव के संकेत दिये। कोहली ने शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा इस ओर इशारा किया कि तीसरे मुकाबले में उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता जिन्हें पहले 2 मैचों में अंतिम एकदश में जगह नहीं मिली थी। तीसरे टी20 में श्रेयस अय्यर और लेग स्पिनर राहुल चाहर को मौका मिल सकता है। राहुल के चचेरे भाई दीपक चाहर को भी टीम में जगह मिल जाए तो आश्चर्य नहीं होगा। वहीं वेस्टइंडीज सूपड़ा साफ होने से बचने का प्रयास करेगा। पंत पर संशय यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ बने रहेंगे जिन्होंने 2 मैचों में 4 और 0 रन बनाए। अगर टीम प्रबंधन ने पंत को बाहर करने का फैसला किया तो लोकेश राहुल उनकी जगह ले सकते हैं। मध्यक्रम में जूझ रहे ऋषभ पंत की जगह अगर अंतिम एकादश में लोकेश राहुल को मौका मिलता है तो यह हैरानी भरा फैसला नहीं होगा। ‘आक्रामक’ इशारा करने के लिए सैनी को डिमेरिट अंक भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को यहां तीन मैचों की सीरीज़ के पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरण के आउट होने पर उनकी तरफ ‘आक्रामक इशारा’ करने के लिए एक ‘डिमेरिट’ अंक दिया गया है। यह घटना वेस्टइंडीज की पारी के दौरान हुई जब सैनी ने पूरण को आउट किया।