Visit Website
Logout
Welcome
Logout
Dashboard
Social Links
Advertisment
Add / Edit Category
Add News
All News
Newspaper
Book
Videos
Bottom Marquee
About
Sampadika
Contact
Change Password
Dashboard
News Edit
Edit News Here
News Title :
News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
News Image:
Category:
अपनी बात
शख्सियत
साक्षात्कार
आयोजन
मैदानों से
ग्वालियर
राज्यों से
क्रिकेट
स्लाइडर
प्रतिभा
अंतरराष्ट्रीय
शिक्षा
Description:
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने कहा कि उनके मन में नवदीप सैनी के खिलाफ कुछ भी नहीं हैं लेकिन वह पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर जैसी प्रतिक्रिया करना पसंद नहीं करते। गौतम गंभीर ने नवदीप सैनी के वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में शानदार पदार्पण के बाद पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी और चेतन चौहान पर फिर तीखा हमला बोला था।
बेदी से जब गंभीर के बयान के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मुझे गौतम गंभीर की तरह गिरी हुई हरकत करने की जरूरत है। मैं ट्विटर पर दिये गये उनके बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। मैंने नवदीप सैनी के बारे में कभी कुछ नकारात्मक नहीं कहा। इसके साथ ही अगर किसी ने कुछ हासिल किया है तो यह उसकी प्रतिभा है न कि किसी और की वजह से।” इस 26 साल के तेज गेंदबाज ने शनिवार को 17 रन देकर तीन विकेट चटकाये और लॉडेरहिल में भारत की 4 विकेट से जीत के स्टार रहे। बेदी ने इन आरोपों को खारिज किया कि उन्होंने कभी सर्वाजनिक रूप से हरियाणा के सैनी के दिल्ली टीम का प्रतिनिधित्व करने पर सवाल उठाया हो। उन्होंने कहा, ‘मैं कौन हूं? मैं डीडीसीए में किसी पद पर नहीं था। मैं देख रहा हूं संसद सदस्य बनने के बाद भी उसके (गंभीर) व्यवहार में बदलाव नहीं आया। यह पहली बार नहीं है जब गंभीर ने बेदी और चौहान को आड़े हाथों लिया हो। पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए सैनी के भारतीय टीम में जगह बनाने के बाद भी उन्होंने ऐसा किया था, हालांकि वह उस टेस्ट में नहीं खेले थे। सैनी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘वह शानदार खिलाड़ी है। लेकिन मैंने उसे सिर्फ टेलीविजन पर देखा है। उसने अभी भारत के लिए सिर्फ एक मैच खेला है उसे अभी थोड़ा और समय देना चाहिए।’ गंभीर ने ट्वीट किया, ‘नवदीप सैनी भारत के लिये पदार्पण करने के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। तुमने गेंदबाजी करने से पहले ही बिशन बेदी और चेतन चौहान को आउट करके दो विकेट ले लिये। एक ऐसे खिलाड़ी को पदार्पण करते हुए देखना उनके मिडिल स्टंप उखाड़ना ही है जिन्होंने मैदान पर उतरने से पहले ही उसे बाहर कर दिया था।’
यह था मामला
दिल्ली क्रिकेट के विभिन्न मुद्दों पर गंभीर और बेदी के मतभेद किसी से छुपे नहीं है। बेदी ने 2013 में सैनी को दिल्ली की टीम में चुने जाने का विरोध किया था। उन्होंने सैनी के प्रथम श्रेणी पदार्पण से एक दिन पहले डीडीसीए के तत्कालीन अध्यक्ष स्नेह बंसल को पत्र लिखकर नाराजगी जतायी थी।पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गंभीर ने बेदी और चौहान पर आरोप लगाया था कि इन दोनों ने दिल्ली की रणजी टीम में सैनी के प्रवेश को रोकने का प्रयास किया था। गंभीर ने इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों पर फिर से निशाना साधा।
भारतीय टीम की कैप मिली तो विश्वास ही नहीं हुआ: सैनी
लॉडेरहिल (अमेरिका) : तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने भारत के लिये शानदार पदार्पण के बाद कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में जब उन्हें भारतीय टीम कैप दी गयी तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ था। शनिवार को 17 रन देकर 3 विकेट के शानदार प्रदर्शन के बाद 26 साल के सैनी भारत की 4 विकेट की जीत में स्टार रहे। उन्हें इसके लिये मैन आफ द मैच भी चुना गया जिससे भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट पर 95 रन ही बनाने दिये। भारत ने इसके बाद 2.4 ओवर रहते 4 विकेट से जीत हासिल की। बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किये गये साक्षात्कार में सैनी ने अपने सीनियर तेज गेंदबाज साथी भुवनेश्वर कुमार को कहा, ‘जब मुझे शनिवार की सुबह को भारत की कैप दी गयी तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि आज वही दिन है जिसका मैं इंतजार कर रहा था।’ हरियाणा में जन्में सैनी घरेलू सर्किट में दिल्ली के लिये खेलते हैं, उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं हैट्रिक गेंद फेंक रहा था तो मुझे लगता कि यह मैं सिर्फ दूसरो को करते हुए देखता था और अब यह मेरे साथ हो रही है। फिर मैं ध्यान लगा रहा था कि विकेट कैसे लिया जाये।’ हाथ पर भेड़िये को दर्शाने वाले टैटू के बारे में पूछने पर सैनी ने कहा, ‘‘बचपन में मैं और मेरा बड़ा भाई भेड़ियों की काफी फिल्में देखते थे। इसलिये मुझे भेड़िये पसंद हैं।’ उन्होंने कहा,‘साथ ही भेड़िये सर्कस में प्रदर्शन नहीं करते और यह सोचकर ही मैंने यह टैटू बनवाया था।’
सैनी का भविष्य उज्ज्वल : कोहली
लॉडेरहिल (अमेरिका) : वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने पदार्पण के दौरान शानदार स्पैल डाला और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनकी काफी प्रशंसा की और उन्हें भविष्य की प्रतिभा करार दिया। कोहली ने कहा, ‘नवदीप दिल्ली से हैं और उसने लंबा सफर तय किया है। वह आईपीएल भी खेलता है और उसने सत्र में भी अच्छा प्रदर्शन किया।’ उन्होंने कहा, ‘उसमें अच्छी प्रतिभा है। वह उन गेंदबाजों में से एक है जो 150 की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है और शायद ही ऐसा कोई गेंदबाज हो जो इस गति से गेंदबाजी करता हो। साथ ही वह फिट है। वह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकता है और वह इसके लिये बेताब भी है। उम्मीद है कि वह यहां से आगे बढ़ेगा।’
सैनी जैसे युवा के मार्गदर्शन के लिए हमेशा तैयार : भुवी
लॉडेरहिल : नवदीप सैनी जैसी बेहतरीन प्रतिभा के आने से खुश भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि वह राष्ट्रीय टीम में ऐसे युवाओं के मार्गदर्शन के लिए हमेशा तैयार हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को पहले टी20 मुकाबले में 29 साल के भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में भुवनेश्वर कुमार ने कहा, ‘जब नवदीप सैनी और खलील (अहमद) जैसे युवा खिलाड़ी अच्छा करते हैं, तो आप हमेशा उनसे बात करना चाहते हैं। आप उन्हें सहज बनाना चाहते हैं। यह पहली चीज है जो मैं करना चाहता हूं और मैं हमेशा उनका मार्गदर्शन करता हूं।’