News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एशियाई स्वर्ण पदक विजेता पूजा रानी (75 किलो) और विश्व कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (69 किलो) के अलावा 2 और भारतीय रूस में चल रहे मागोमेड सलाम उमाखानोव स्मृति अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गये। इंडिया ओपन स्वर्ण पदक विजेता नीरज (57 किलो) और पूर्व विश्व युवा चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता जानी (60 किलो) भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
इस साल स्ट्रांजा मेमोरियल कप में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना ने रूस की अनास्तासिया सिगाएवा को 5-0 से हराया। अब वह बेलारूस की एलिना वेबेर से खेलेगी। पूजा ने रूस की लौरा मामेदकुलोवा को 4-1 से मात दी। जानी ने बेलारूस की अनास्तासिया ओबुशेंकोवा को 5-0 से हराया। पूर्व राष्ट्रमंडल खेल कांस्य पदक विजेता पिंकी जांगड़ा (51 किलो) क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई। इंडिया ओपन 2018 चैम्पियन को बेलारूस की यूलिया अपानासोविच ने 5-0 से शिकस्त दी। पुरुषों में आशीष इंशा (50 किलो) ने अजरबैजान के सलमान को 4-1 से हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई। गौरव सोलंकी (56 किलो, जीबी मुक्केबाजी रजत पदक विजेता गोविंद साहनी (49 किलो) और 2018 इंडिया ओपन स्वर्ण पदक विजेता संजीत (91 किलो) भी क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये।