News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव ने डोपिंग परीक्षण में नाकाम रहने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से 8 महीने के लिये प्रतिबंधित किये जाने की सजा स्वीकार करते हुए कहा कि इस खबर ने उन्हें झकझोर दिया है लेकिन वह और मजबूत होकर वापसी करेंगे। साव ने ट्वीट किया, ‘मैं पूरी ईमानदारी के साथ इस फैसले को स्वीकार करता हूं।’ भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेलने वाले साव ने कहा, ‘मुझे इसे सबक के तौर पर लेना होगा और उम्मीद है कि यह हमारी खेल बिरादरी में दूसरों को प्रेरित करेगा। हम खिलाड़ियों को बीमार होने पर किसी भी दवा को लेने में बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है, भले ही दवा काउंटर पर उपलब्ध हो और हमें हमेशा इसकी जरूरत हो तो भी प्रोटोकॉल का पालन करें।’ बल्लेबाज ने कहा, ‘क्रिकेट मेरी जिंदगी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेरे पैर में चोट लगी और मैं वापसी को लेकर बेकरार था। जल्दबाजी में मैंने काउंटर से कफ सिरप पर एक बुनियादी दवा खरीदने में सावधानी बरतने के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया।’