News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दुबई। क्रिकेट खेल में हम बेशक तीसमारखां हों लेकिन निर्णय के क्षेत्र में हम फिसड्डी ही हैं। सुंदरम रवि को आईसीसी के अम्पायरों के अमीरात आईसीसी एलीट पैनल से बाहर कर दिया गया है जिसके बाद अब इसमें कोई भारतीय अंपायर नहीं बचा है। आईसीसी ने इंगलैंड के माइकल गफ और वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन को एलीट पैनल में शामिल किया है। मैदानी और टेलीविजन अंपायर के तौर पर 53 साल के रवि का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा था और कई बार उनके फैसलों पर सवाल भी उठा। अंपायरों की एलीट पैनल से उनके बाहर होने के बाद भारतीय अंपायरों का खराब स्तर भी सामने आ गया।
रवि ने एशेज सहित 33 टेस्ट, 48 एकदिवसीय और 18 टी20अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की है। उन्होंने विश्व कप और टी20 विश्व कप में भी अंपायर की भूमिका निभाई है। आईसीसी महाप्रबंधक (क्रिकेट) ज्योफ एलार्डिस, पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर, मैच रैफरी रंजन मदुगले और डेविड बून की चयन समिति ने दोनों को एलीट अंपायर पैनल के लिए चुना। इन दोनों अंपायरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग का अच्छा अनुभव है। गफ के पास नौ टेस्ट, 59 एकदिवसीय और 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय तथा विल्सन के पास 13 टेस्ट, 63 एकदिवसीय और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग का अनुभव है। इस पैनल में ये दोनों अंपायर इयान गाउल्ड और रवि की जगह लेंगे। आईसीसी के वरिष्ठ प्रबंधक (अंपायर और रैफरी) एड्रियन ग्रिफिथ ने कहा, ‘‘ एलीट अधिकारी होना एक बेहद चुनौतीपूर्ण काम है। हर फैसले पर लाखों प्रशंसकों की नजर होती है और हर मैच अधिकारी पूरे साल के दौरान प्रदर्शन समीक्षा के अधीन होता है।