भोपाल: विश्व की सबसे ऊंची सड़क 18,380 फीट कुल्लू- मनाली लेह-खारदुंगला तक 10 दिन में 604 किलोमीटर की साहसिक यात्रा कर राष्ट्रीय पर्वत साइकिलिंग सह प्रशिक्षण अभियान 2019 को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले राइडर भगवान सिंह ने खेल मंत्री जीतू पटवारी से भेंट की और अपने अनुभव साझा किए। खेल मंत्री श्री पटवारी ने भगवान सिंह द्वारा की गई साहसिक साइकिल यात्रा की सराहना की। उन्होंने राष्ट्रीय पर्वत साइकिलिंग अभियान की सफलता तथा बेस्ट रायडर के अवॉर्ड के लिए भगवान सिंह को बधाई दी।
गौरतलब है कि खारदुंगला हिमालय स्थित एक दर्रा है जो समुद्र तल से लगभग 5602 मीटर (18,380 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। यह विश्व की सबसे ऊंची सड़क के रूप में जाना जाता है। मध्य प्रदेश से एकमात्र राइडर भगवान सिंह को बेस्ट राइडर के अवॉर्ड से नवाजा गया। मध्य प्रदेश के पांच राइडरों में एकमात्र भगवान सिंह ने ही यह अभियान पूरा किया। भगवान सिंह ने बताया कि 11 से 21 जुलाई, 2019 तक आयोजित इस अभियान में कुल्लू तक 23 तथा खारदुंगला तक 11 राइडर ही क्वालीफाई कर पाए। माइनस डिग्री तापमान और बर्फीली हवाओं में साइकिलिंग करना काफी मुश्किल भरा सफर रहा। कड़ाके की ठंड के कारण सांस लेने में तकलीफ हुई। कुछ राइडर को ऑक्सीजन भी देनी पड़ी। सबसे कठिन खारदुंगला की 42 किलोमीटर की चढ़ाई रही।
खेल और युवा कल्याण विभाग में कार्यरत भगवान सिंह ने वर्ष 2016 में माउंट एवरेस्ट फतह किया। भोपाल से ग्वालियर तक 2 दिन में 435 किलोमीटर तक का सफर पूरा करने वाले पहले रायडर। आठ बार रॉक क्लाइंबिंग में बेस्ट क्लाइंबर का अवॉर्ड से नवाजा गया। दो सौ से ज्यादा नेशनल ट्रैकिंग करने का अनुभव। नेपाल में 5550 मीटर काला पत्थर की ट्रैकिंग । डलहौजी में 7 घंटे में 56 किलोमीटर ट्रैकिंग करने का रिकॉर्ड भी भगवान सिंह के नाम पर है।