News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विनेश और साक्षी की आसान जीत
लखनऊ, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप के लिए रविवार को यहां हुए ट्रायल्स में उम्मीदों के मुताबिक आसानी से जीत दर्ज करने में सफल रहे जबकि पूर्व कांस्य पदक विजेता पूजा ढांडा को सरिता मोर के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा। विनेश के 53 किग्रा वर्ग में सिर्फ तीन पहलवान थे जिससे उन्हें सिर्फ एक मुकाबले में उतरना पड़ा। उन्होंने फाइनल मुकबले में पिंकी के खिलाफ 9-0 की दमदार जीत दर्ज की। सबसे कड़ा मुकाबला 57 किग्रा वर्ग में था जहां पूजा के अलावा अंशू मलिक, विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज मंजू और सरिता दावेदारी पेश कर रहीं थी। पूजा ने रानी राणा को मात देने के बाद अंशू को पटखनी देकर फाइनल में जगह बनायी। अंशू ने हालांकि पूजा को कड़ी टक्कर दी और एक समय वह 4-2 से आगे चल रही थी लेकिन अंतिम मिनट
में पूजा ने दो अंक लेकर बराबरी की और फिर जीत दर्ज की। इस वर्ग में मंजू को भी उलटफेर का सामना करना पड़ा जिसे मानसी ने 4-3 से हरा दिया। मानसी को हालांकि सरिता अगले मुकाबले में बाहर का रास्ता दिखा फाइनल में पहुंची। फाइनल में 52वें सेकेंड में सरिता का घुटना चोटिल हो गया लेकिन फिर भी वह पूजा पर भारी पड़ी। रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी को 62 किग्रा भार वर्ग में अंकिता को पटखनी देने में सिर्फ 58 सेकेंड लगे जबकि फाइनल बाउट में उन्होंने एक पीरियड में ही रेशमा मान को शिकस्त दी। दिव्या काकरान ने 68 किग्रा में विश्व चैम्पियनशिप का टिकट कटाया। किरण ने 76 किग्रा और सीमा बिस्ला ने 50 किग्रा भार वर्ग में क्वालीफाई किया।