News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई, जेमिमा-अमनजोत चमकीं
खेलपथ संवाद
ब्रिस्टल। भारतीय महिला टीम ने ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 24 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। पहला मुकाबला भारत ने 97 रन से अपने नाम किया था। अब अगला मुकाबला चार जुलाई को लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 181 रन बनाए। जेमिमा रॉड्रिग्स और अमनजोत कौर ने अर्धशतक जमाया। वहीं, ऋचा घोष ने आखिर में तूफानी पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 157 रन ही बना सकी। भारतीय टीम इस मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में उतरी थी। पिछले मैच में वह नहीं खेली थीं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी। शेफाली वर्मा तीन रन और पिछले मैच की शतकवीर स्मृति मंधाना 13 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी कुछ खास नहीं कर सकीं और एक रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्स और अमनजोत कौर ने चौथे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी निभाई। जेमिमा 41 गेंद में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुईं।
वहीं, अमनजोत ने पांचवें विकेट के लिए ऋचा के साथ 57 रन की नाबाद साझेदारी की। अमनजोत 40 गेंद में नौ चौके की मदद से नाबाद 63 रन बना सके, जबकि ऋचा 20 गेंद में छह चौके की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद रहीं। इंग्लैंड की ओर से लॉरेन बेल ने दो विकेट लिए। वहीं, लॉरेन फ्लेयर और एम आर्लोट को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में इंग्लिश टीम ने 17 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे। सोफिया डंकले एक रन, डेनियल वायट हॉज एक रन और कप्तान नेट शीवर ब्रंट 13 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद टैमी ब्यूमोंट और एमी जोंस ने पारी संभालने की कोशिश की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी निभाई। टैमी ने अर्धशतक पूरा किया। वह 35 गेंद पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुईं। एमी 27 गेंद में चार चौके की मदद से 32 रन बना सकीं।
इसके बाद फिर इंग्लैंड की गाड़ी पटरी से उतर गई। एलिस कैप्सी पांच रन बनाकर आउट हुईं। आखिर में सोफी एक्लेस्टोन ने कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था। सोफी ने 23 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बना सकीं। एम आर्लोट 11 गेंद में 12 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत की ओर से श्री चरणी को दो विकेट मिले। वहीं, दीप्ति शर्मा और अमनजोत ने एक-एक विकेट लिया।