News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
उत्तर प्रदेश ने कर्नाटक को 6-3 से पराजित कर जीता कांस्य पदक
खेलपथ संवाद
ग्वालियर। आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में खेला गया दसवां फ्लोर बाल ओपन नेशनल फेडरेशन कप मध्य प्रदेश की लड़कियों ने जीत लिया। खिताबी मुकाबले में मेजबान मध्य प्रदेश ने हरियाणा को 4-2 से पराजित कर खिताबी जश्न मनाया वहीं उत्तर प्रदेश की होनहार बेटियों ने कर्नाटक को 6-3 गोल से पराजित कर कांस्य पदक से अपने गले सजाए।
सोमवार को उत्तर प्रदेश की बेटियों ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राजस्थान को 8-0 गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था लेकिन देररात हुए सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान मध्य प्रदेश टीम से उसे पराजय का सामना करना पड़ा। मंगलवार को तीसरे स्थान के मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने कर्नाटक को 6-3 गोल के अंतर से हराकर कांस्य पदक जीता। कोच मारिया फरहत ने बताया कि कांस्य पदक मुकाबले में काजल ने तीन, तनु ने दो तथा निविता ने एक गोल किया। पूरी प्रतियोगिता में मशीयत फातिमा की बेहतरीन गोलकीपिंग की हर खेलप्रेमी ने सराहना की है। उन्होंने आईटीएम यूनिवर्सिटी की मेजबानी को भी सराहा।
टीम के मार्गदर्शक फरहत अली खान का कहना है कि उत्तर प्रदेश की टीम अभी अनुभव में कम है लेकिन उन्हें भरोसा है कि भविष्य में यह टीम खिताब जरूर जीतेगी। कोच मारिया फरहत ने कहा कि जीत-हार खेल का हिस्सा है, उत्तर प्रदेश टीम समूची प्रतियोगिता में जिस दमदारी से खेली उससे उन्हें खुशी है तथा भविष्य में टीम से अपेक्षाएं भी बहुत हैं।
उत्तर प्रदेश टीम की बात करें तो इसमें रामपुर की छह तथा मेरठ की आठ खिलाड़ी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश टीम का नेतृत्व गोलकीपर मशीयत फातिमा ने किया जोकि रामपुर से ही हैं। कोच मारिया फरहत ने कहा कि यह उभरती हुई बेटियां भविष्य में गोल्ड मेडल दिलाकर उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित करेंगी, ऐसा उन्हें विश्वास है।