News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अमेरिका में पांच किलोमीटर रेसवॉक में फहराया तिरंगा
रेशमा पटेल के नाम अब तक दर्जनों उपलब्धियां
खेलपथ संवाद
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की बेटी रेशमा पटेल ने अमेरिका के बर्मिंघम शहर में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर खेलों की पांच किलोमीटर रेसवॉक में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय तिरंगा लहरा दिया। रेशमा की इस सफलता से उत्तर प्रदेश ही नहीं समूचा देश पुलकित है। रेशमा इससे पहले भी दर्जनों उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं।
मऊआइमा की रेशमा पटेल ने सोमवार को वर्ल्ड पुलिस एंड फायर खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए पांच किलोमीटर रेसवाॅक में गोल्ड मेडल जीत कर गांव के साथ ही देश व प्रदेश का मान बढ़ाया है। मऊआइमा विकासखंड के तिली का पुरा अब्दालपुर निवासी विजय बहादुर पटेल व निर्मला देवी की छोटी बेटी गोल्डन गर्ल रेशमा पटेल ने भारतीय पुलिस का प्रतिनिधित्व करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।
रेशमा पटेल वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर कार्यरत हैं।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच व बड़े भाई यूथ ओलम्पियन इंद्रजीत पटेल को दिया है। रेशमा की सफलता पर क्षेत्रीय सांसद प्रवीण पटेल, विधायक गीता शास्त्री,पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल,पूर्व सांसद धर्मराज पटेल,एमएलसी सुरेंद्र चौधरी,पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुधीर मौर्या, प्रधान संघ अध्यक्ष तीरथ यादव, जिला पंचायत सदस्य कमरुल हसन आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
रेशमा पटेल के नाम दर्जनों उपलब्धियां
रेशमा ने 20 अप्रैल को उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रतिनिधित्व करते हुए नई दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 10 किलोमीटर रेस वाॅक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल, 29 सितंबर 2024 को बिहार में आयोजित अंडर 23 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था।
19 अप्रैल 2024 को कानपुर में आयोजित 31वीं राज्य एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 20 किलोमीटर रेस वाॅक प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था। वर्ष 2019 में गुंटूर में आयोजित 35वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 3000 मीटर रेस वाॅक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता,वर्ष 2019 में ही संगरूर पंजाब में आयोजित नार्थ जोन एथलेटिक चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल, 36वें राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 5000 मीटर रेस वाॅक में गोल्ड मेडल, वर्ष 2021 में आयोजित 18वें फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 10000 मीटर में गोल्ड मेडल,वर्ष 2021 में ही रांची में आयोजित 8वें नेशनल/चौथे इंटरनेशनल प्रतियोगिता में 10000 मीटर रेस वाॅक में गोल्ड मेडल जीतने के अलावा कई अन्य उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं।