News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सहायक कोच ने जसप्रीत के खेलने पर दी बड़ी जानकारी
खेलपथ संवाद
बर्मिंघम। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले राहत की खबर मिली है। टीम के सहायक कोच रयान टेन डस्काटे ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एजबेस्टन टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, टीम प्रबंधन ने उनकी उपलब्धता को लेकर अंतिम फैसला नहीं लिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच दो जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा।
बुमराह की पांचों मैच में उपलब्धता चर्चा का विषय रही है क्योंकि खुद बुमराह और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इस बात की पुष्टि की थी कि बुमराह इंग्लैंड दौरे पर तीन मैच ही खेलेंगे। लेकिन जिस तरह डस्काटे ने मैच से पहले इस बात की पुष्टि की है कि बुमराह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे, उससे भारत को राहत मिलेगी जो दूसरे टेस्ट से वापसी करने उतरेगी। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच पांच विकेट से जीता था और वह सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।
पहले टेस्ट मैच में प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने उपयोगी प्रदर्शन नहीं किया था जिसके बाद से बुमराह का इस मैच में खेलना महत्वपूर्ण है। दूसरे टेस्ट मैच से पहले डस्काटे ने प्रेस को सम्बोधित किया और इस बात की पुष्टि कर दी कि बुमराह एजबेस्टन में खेलने उतरेंगे। डस्काटे ने कहा, जाहिर है कि बुमराह मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
हमें शुरुआत से ही पता है कि वह पांच में से तीन मैच ही खेलेगा। पिछले टेस्ट से लेकर अब तक उन्हें आठ दिनों का आराम मिला है, लेकिन परिस्थिति और कार्यभार को देखते हुए हमें देखना होगा कि अगले चार मैचों में हम किस तरह प्रबंध कर सकते हैं। हमने इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया है।