News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
30 देशों के खिलाड़ी दिखाएंगे अपना खेल कौशल
खेलपथ संवाद
नयी दिल्ली। पहली विश्व सुपर कबड्डी लीग (डब्ल्यूएसकेएल) अगले साल फरवरी-मार्च में दुबई में आयोजित की जाएगी जिसमें 30 देश भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के आयोजकों ने सोमवार को यह घोषणा की। लीग ने अपनी आठ फ्रेंचाइजी के लिए कुल 48 करोड़ रुपये का निवेश करने का वादा किया है, जो इस नई खेल सम्पत्ति के लिए मजबूत निवेश की इच्छा को दर्शाता है।
प्रतियोगिता को अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ (आईकेएफ) से मान्यता हासिल है। यह फ्रेंचाइजी आधारित प्रतियोगिता है जिसमें भारत सहित दुनिया भर के खिलाड़ी अपना कौशल दिखाएंगे। लीग का संचालन करने वाली एसजे अपलिफ्ट कबड्डी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक और संस्थापक संभव जैन ने कहा, ‘कबड्डी न केवल भारत के लिए बल्कि वैश्विक खेल समुदाय के लिए एक बड़े मंच का हकदार रहा है।
डब्ल्यूएसकेएल के जरिए हमारा लक्ष्य विश्व भर के दर्शकों को इस खेल से जोड़ना, प्रतिभाओं को सामने लाना और ओलम्पिक मान्यता की दिशा में निर्णायक कदम उठाना है।’ लीग में कुल आठ फ्रेंचाइजी टीम हिस्सा लेंगी। भारत सहित दक्षिण कोरिया, ईरान, थाईलैंड, पाकिस्तान, मलेशिया, जापान, कनाडा और अमेरिका जैसे देशों ने इसमें खेलने की पुष्टि कर दी है।
लीग ने अपनी आठ फ्रेंचाइजी के लिए कुल 48 करोड़ रुपये का निवेश करने का वादा किया है, जो इस नई खेल सम्पत्ति के लिए मजबूत निवेश की इच्छा को दर्शाता है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि डब्ल्यूएसकेएल ने पहले ही दक्षिण कोरिया, ईरान, थाईलैंड, पाकिस्तान, मलेशिया, जापान, कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित प्रमुख कबड्डी देशों से रुचि और भागीदारी प्राप्त कर ली है, तथा अन्य देशों को शामिल करने के लिए चर्चा चल रही है।