News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बनाई जगह
खेलपथ संवाद
हैदराबाद। दो बार की विश्व चैम्पियन निकहत जरीन ने रविवार को यहां एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट के दूसरे दिन शानदार जीत से 51 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। निकहत ने कल्पना पर 5-0 से शानदार जीत के साथ घरेलू दर्शकों को खुश कर दिया।
पूर्व युवा विश्व चैम्पियन अंकुशिता बोरो ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और राजस्थान की मुक्केबाज पार्थवी पर 5-0 की शानदार जीत के साथ 65 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टरफाइनल के अन्य नतीजों में प्रीति (54 किलोग्राम), ज्योति (51 किलोग्राम) और देविका घोरपड़े (51 किलोग्राम) ने सर्वसम्मत फैसलों से सेमीफाइनल में जगह बनाई।
तमिलनाडु की वी लक्ष्या (51 किलोग्राम) ने लक्ष्मी देवी पर 5-0 की जीत से प्रभावित किया जबकि तनु (54 किलोग्राम), शशि (65 किलोग्राम) और यशी शर्मा (65 किलोग्राम) भी मजबूत प्रदर्शन की बदौलत अगले दौर में पहुंची। अंकुशिता की ‘टॉप्स’ साथी गीतिमोनी गोगोई 70 किग्रा में आरएससी (रेफरी द्वारा मुकाबला रोकना) के जरिए आगे बढ़ीं और बेबीरोजसाना चानू (57 किग्रा) ने भी जीत दर्ज की। सेमीफाइनल सोमवार को होंगे। यह टूर्नामेंट पटियाला में होने वाले एलीट राष्ट्रीय शिविर में जगह बनाने के लिए आयोजित कराया जा रहा है।