News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ऋषभ पंत अकेले नहीं, तीन और ने भी ठोके शतक
गौतम गंभीर ने कहा- एक टेस्ट में पांच शतक बड़ी बात
खेलपथ संवाद
लीड्स। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ऋषभ पंत के दो शतक जैसी व्यक्तिगत उपलब्धियों की तारीफ करने के मूड में नहीं दिखे। जब उनसे इंग्लैंड के हाथों पहले टेस्ट में मिली हार के सकारात्मक पहलुओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबसे अहम नतीजा होता है, जो टीम हासिल नहीं कर सकी।
अपने बेलागपन के लिए मशहूर गंभीर से जब पंत के दो शतकों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तीन और शतक बने थे। ये सब सकारात्मक बातें हैं। शुक्रिया। मैच के सकारात्मक पहलुओं के बारे में पूछने पर कहा कि अगर आप कहते कि यशस्वी (जायसवाल) ने शतक जमाया और शुभमन गिल ने बतौर कप्तान पदार्पण में शतक जड़ा तो मुझे अच्छा लगता। केएल राहुल ने भी शतक लगाया और ऋषभ ने दो शतक लगाये। एक टेस्ट में पांच शतक बड़ी बात है। यह सवाल बेहतर हो सकता था।
कोच ने कहा कि अगर टीम हारती है तो व्यक्तिगत उपलब्धियां मायने नहीं रखती। भारत को इंग्लैंड ने 5 विकेट से हराया। ये सब सकारात्मक पहलु हैं। जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए। आखिर में सब कुछ इसी पर आता है कि हम मैच जीत नहीं सके। व्यक्तिगत प्रदर्शन अच्छी बात है। हमें शीर्ष छह से बड़ी पारियां चाहिए थी। आखिर में तो हम टेस्ट मैच जीत नहीं सके।
पहले टेस्ट में हार के बावजूद बुमराह को लेकर योजना में कोई बदलाव नहीं: गंभीर
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि टीम प्रबंधन पहले टेस्ट में हार के बावजूद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ तीन से अधिक टेस्ट मैच खेलने के लिए नहीं कहेगा। बुमराह एकमात्र भारतीय गेंदबाज थे जिन्होंने हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने लगातार चुनौती पेश की। बुमराह अपने करियर के दौरान चोटों से जूझते रहे हैं और यही वजह है कि उनके कार्यभार प्रबंधन के तहत टीम प्रबंधन ने उन्हें पांच में से तीन टेस्ट मैचों में खिलाने का फैसला किया था। चार मैच शेष रहने के बावजूद यह योजना नहीं बदली है।
गंभीर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नहीं, हम अपनी योजना में कोई बदलाव नहीं करेंगे। हमारे लिए उनके कार्यभार का प्रबंधन करना अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि आगे काफी क्रिकेट खेलना है और हम जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं। श्रृंखला शुरू होने से पहले ही यह तय कर दिया गया था कि वह तीन टेस्ट मैच खेलेंगे।”
अगला टेस्ट मैच बर्मिंघम में दो जुलाई से शुरू होगा लेकिन गंभीर ने कहा कि टीम ने अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि पांच मैचों की श्रृंखला में बुमराह अब किन दो मैचों में खेलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अभी तय नहीं किया है कि वह कौन से दो अन्य टेस्ट मैच खेलेंगे। उनके बिना भी हमारे पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जो इंग्लैंड के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकता है। हमें अपने गेंदबाजों पर पूरा भरोसा है।”