News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दूसरे विकेटकीपर बने
खेलपथ संवाद
लीड्स। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के पहले मैच में क्रिकेट इतिहास में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए। पंत से पहले जिम्बाब्वे के पूर्व विकेटकीपर एंडी फ्लॉवर ने 2001 में हरारे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 142 और नाबाद 199 रन बनाए थे। पंत ने चौथे दिन 140 गेंदों में 118 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में शानदार 134 रन बनाए थे।
इसके साथ ही वह इंग्लैंड में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय भी बन गए। वह अब टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर ने तीन बार, राहुल द्रविड़ ने दो बार तथा विजय हजारे, रोहित शर्मा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने अपने करियर में एक-एक बार यह उपलब्धि हासिल की है।