News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में लगातार सातवीं हार मिली
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम का निराशाजनक प्रदर्शन बेल्जियम के खिलाफ भी जारी रहा है। भारत को एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में बेल्जियम के हाथों 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। यह भारतीय टीम की लगातार सातवीं हार है।
भारत को मैच में नौ और बेल्जियम को छह पेनल्टी कॉर्नर मिले। प्रो लीग के यूरोप चरण में अभी तक एक भी जीत नहीं मिलने के बाद भारत का अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए सीधे क्वालिफाई करने का सपना टूट गया है। आर्थर वान डोरेन ने पहले ही मिनट में गोल करके दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम को बढ़त दिला दी। इसके बाद 28वें मिनट में अलेक्जेंडर हेंडरिक्स ने एक और गोल करके यह बढ़त 2-0 की कर दी। दिलप्रीत सिंह ने 36वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर भारत के लिए पहला गोल किया और 38वें मिनट में मनदीप सिंह के फील्ड गोल पर भारत ने बराबरी की।
भारत का डिफेंस लेकिन चौथे और आखिरी क्वार्टर में चरमरा गया जब बेल्जियम के लिए रोमन डुवेकोट (49वां), थिब्यू स्टोकब्रोएक्स (53वां) और वान डोरेन (54वां ) ने मैदानी गोल करके स्कोर 5-2 कर दिया। अमित रोहिदास ने 56वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर भारत के लिए तीसरा गोल किया लेकिन इसके तीन मिनट बाद टॉम बून ने बेल्जियम के लिये एक और गोल दागा। भारत नौ टीमों की तालिका में अब 15 अंक लेकर आठवें स्थान पर है। भारत ने पांच मैच जीते और 10 हारे हैं।