News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
10 दिन में दूसरा फाइनल गंवाने के बाद दर्द आया बाहर
अय्यर ने हार के बावजूद अपनी टीम की तारीफ की
खेलपथ संवाद
मुम्बई। श्रेयस अय्यर इस समय एक के बाद एक फाइनल की हार के दर्द से जूझ रहे हैं। फाइनल में उनकी किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है। आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों पंजाब किंग्स की हार के ठीक 10 दिन बाद अब अय्यर एक और फाइनल हार गए। आईपीएल के बाद अब मुंबई टी20 लीग में भी वह रनरअप ही रहे। अय्यर की टीम सोबो मुंबई फाल्कन्स को मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए फाल्कन्स ने 157 रन ही बनाए, जिसमें मयूरेश टंडेल ने सबसे ज्यादा 50 रन और और हर्ष अघव ने 45 रन बनाए। अय्यर 17 गेंदों पर 12 रन ही बना सके, जबकि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले अंगकृष रघुवंशी भी 12 गेंदों पर 7 रन बनाकर लड़खड़ा गए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मराठा रॉयल्स की ओर से चिन्मय राजेश सुतार और अवैस खान नौशाद ने 53 और 38 रन बनाए। मराठा रॉयल्स ने 4 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। हार से निराश अय्यर ने मैच के बाद कहा कि वह हार के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहते, क्योंकि यह 'पीठ में छुरा घोंपना' है।
उन्होंने कहा- मैं किसी विशेष घटना की ओर इशारा नहीं करना चाहता.कुल मिलाकर लड़कों ने अपने प्रयासों में शानदार प्रदर्शन किया। हमने फाइनल तक पहुंचने के दौरान सिर्फ एक मैच गंवाया। यह सिर्फ एक मैच था, जिसमें आप किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते। यह बेसिकली पीठ में छुरा घोंपने जैसा है और मुझे यह पसंद नहीं है। हमने बहुत कुछ सीखा है।
उन्होंने आगे कहा- फाइनल में हार के बाद निराश होना आम बात है। इससे उन्हें दुख जरूर होगा,लेकिन जब वे अगले साल वापस आएंगे तो उनके पास ज्यादा मोटिवेशन और कॉन्फिडेंस होगा। उन्हें अपनी कोशिश पर गर्व होना चाहिए। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रोहित शर्मा भी फाइनल के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थे और उन्होंने अय्यर को रनरअप मेडल भी दिया।