News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
श्रेयस अय्यर की टीम का सामना टी20 मुंबई फाइनल में मराठा रॉयल्स से होगा
खेलपथ संवाद
मुंबई। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली सोबो मुंबई फाल्कंस का सामना टी20 मुंबई लीग के फाइनल में कल मराठा रॉयल्स मुंबई साउथ सेंट्रल से होगा। अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने पांच में से चार मैच जीते हैं। सेमीफाइनल में इसने नमो बांद्रा ब्लास्टर्स को पांच विकेट से हराया।
श्रेयस अय्यर सेमीफाइनल में एक ही रन बना सके। फाइनल में इस गलती को सुधारना चाहेंगे। कुछ रोज पहले ही आईपीएल फाइनल हारने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान अय्यर खिताब जीतने को बेताब होंगे। दूसरे सेमीफाइनल में मराठा रॉयल्स ने ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स को आठ विकेट से हराया। कप्तान सिद्धेश लाड ने 52 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 74 रन बनाये। रॉयल्स के रोहन राजे ने 5 विकेट चटकाए।
देखा जाए तो श्रेयस 10 दिन के अंदर दूसरा फाइनल खेलेंगे। इससे पहले वह तीन जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल फाइनल खेले थे। उनकी टीम पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा था। अब वह मुंबई फाल्कंस को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली सोबो मुंबई फाल्कंस का सामना टी20 मुंबई लीग के फाइनल में गुरुवार को मराठा रॉयल्स मुंबई साउथ सेंट्रल से होगा। अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने पांच में से चार मैच जीते हैं । सेमीफाइनल में इसने नमो बांद्रा ब्लास्टर्स को पांच विकेट से हराया। श्रेयस 10 दिन के अंदर दूसरा फाइनल खेलेंगे। इससे पहले वह तीन जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल फाइनल खेले थे। उनकी टीम पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा था।
मुंबई फाल्कंस का इस टूर्नामेंट में सफर
पहले मैच में एआरसीएस अंधेरी को सुपर ओवर में हराया।
दूसरे मैच में नॉर्थ मुंबई पेंथर्स को 9 विकेट से शिकस्त दी।
तीसरे मैच में ट्रंफ नाइट्स एमएनई को 4 विकेट से हराया।
चौथे मैच में ईगल थाने स्ट्राइकर्स ने उन्हें 36 रन से हराया।
पांचवें मैच में आकाश टाइगर्स को 5 विकेट से शिकस्त दी।
सेमीफाइनल में नमो बांद्रा ब्लास्टर्स को 5 विकेट से हराया।
मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स का इस टूर्नामेंट में सफर
पहले मैच में आकाश टाइगर्स एमडब्ल्यूएस को 8 रन से हराया।
दूसरे मैच में ट्रंफ नाइट्स एमएनई ने उन्हें 5 विकेट से हराया।
तीसरे मैच में ईगल थाने स्ट्राइकर्स को 6 विकेट से शिकस्त दी।
चौथे मैच में एआरसीएस अंधेरी को 6 विकेट से शिकस्त दी।
पांचवें मैच में नमो बांद्रा ब्लास्टर्स ने उन्हें 8 विकेट से हराया।
सेमीफाइनल में ईगल थाने स्ट्राइकर्स को 8 विकेट से हराया।