News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कानपुर के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण सहित जीते 10 पदक
खेलपथ संवाद
मथुरा। महावीर स्वामी गेस्ट हाउस मथुरा में आयोजित दो दिवसीय नौवीं उत्तर प्रदेश डार्ट्स प्रतियोगिता में कानपुर टीम चैम्पियन बनी। कानपुर के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण, तीन रजत तथा तीन कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में कानपुर नगर, कानपुर देहात, मथुरा, आगरा, गाज़ियाबाद, नोएडा, बाराबंकी, लखनऊ, वाराणसी आदि के लगभग 60 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मथुरा ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष डॉ. राम तंवर ने किया।
प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के अध्यक्ष अरविंद चित्तोड़िया, उत्तर प्रदेश डार्ट्स संघ के अध्यक्ष राम सिसोदिया, निधि जैन ने सभी खिलाड़ियों को डार्ट्स खेल की विस्तार से जानकारी देने के साथ ही भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं की भी जानकारी दी। प्रतियोगिता के अंडर 14 आयु वर्ग में कानपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। इस आयु वर्ग के बालक और बालिका वर्ग में सभी पदक कानपुर के खिलाड़ियों ने जीते। बालक वर्ग में आयुष, शिव सिंह और हिमांग अग्रवाल ने तो बालिका वर्ग में ज्ञानवी सोनी, अंजिल गुप्ता और शवी मिश्रा ने पदक जीते।
अंडर 18 जूनियर आयु वर्ग में बराबंकी के ऋषभ ने स्वर्ण पदक जीता वहीं बालिका वर्ग में कानपुर की काजल गुप्ता ने स्वर्णिम सफलता हासिल की। सीनियर आयु वर्ग में कानपुर के आर्यन साहू, सौरभ नन्दन और गाज़ियाबाद के अंकुर गर्ग ने पदक जीते वहीं सीनियर बालिका वर्ग में उन्नाव की महिमा गौतम, आगरा की निधि जैन तथा कानपुर की आरुषि कुमारी ने क्रमशः स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक जीते। मास्टर वर्ग में कानपुर के शैलेश कुमार ने स्वर्ण पदक, बाराबंकी के आरएन भारद्वाज ने रजत तथा धरैया ने कांस्य पदक जीता। पैरा वर्ग में बरेली के शोभित सक्सेना ने स्वर्ण पदक जीता। वेटरन आयु वर्ग में गाज़ियाबाद के रामकुमार ने स्वर्ण, देवेंद्र वर्मा ने रजत पदक तथा गाज़ियाबाद के सत्येंद्र वर्मा ने कांस्य पदक जीता।
सभी विजेता खिलाड़ी जुलाई में कोलकाता में होने जा रही 25वीं नेशनल डार्ट्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। नेशनल डार्ट्स प्रतियोगिता सिर्फ तीन आयु वर्ग में होगी जिसमें जूनियर, सीनियर और मास्टर आयु वर्ग शामिल होगा। नेशनल प्रतियोगिता में सितम्बर में होने वाले डार्ट्स वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा।
नौवीं उत्तर प्रदेश डार्ट्स प्रतियोगिता में कानपुर के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, तीन रजत तथा तीन कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक अपने नाम किए। इसी तरह गाजियाबाद के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, दो रजत तथा तीन कांस्य के साथ कुल छह पदक जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया। मेजबान मथुरा के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, एक रजत तथा एक कांस्य सहित कुल तीन पदक जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया। बरेली और उन्नाव के खिलाड़ियों ने एक-एक पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण डॉ. राम तंवर और उत्तर प्रदेश डार्ट्स संघ के सचिव अमन सचान के करकमलों से किया गया। इन्होंने सभी खिलाड़ियों को पदक तथा नेशनल प्रतियोगिता में भी उम्दा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया।