News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सप्ताह भर छात्र-छात्राएं खेल-खेल में निखारेंगे अपना कौशल
खेलपथ संवाद
मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को उत्साह और उमंग के बीच समर कैम्प का शुभारम्भ किया गया। एक सप्ताह तक चलने वाले इस समर कैम्प के पहले ही दिन नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विविध विधाओं में हाथ आजमाए। 31 मई तक चलने वाले इस समर कैम्प में सुबह सात से 10 बजे तक विशेषज्ञ प्रशिक्षक छात्र-छात्राओं को उम्र के हिसाब से खेल खेल में विभिन्न विधाओं में पारंगत करेंगे।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका प्रिया मदान ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस समर कैम्प में प्राइमरी के छात्र-छात्राओं को एरोबिक्स, ओरीगेमी, ड्राइंग एण्ड कलरिंग, क्राफ्ट, कैलिग्राफी, कर्सिव राइटिंग, स्प्लैश पूल, कुकिंग विदाउट फायर, ताइक्वांडो, स्केटिंग, बैडमिंटन, क्रिकेट, बास्केटबाल, व्यक्तित्व विकास, पेंटिंग, डांस, म्यूजिक आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा, वहीं कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राएं कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ब्यूटी वेलनेस, कोडिंग, डिजिटल सिटीजनशिप, फाइनेंशियल लिटरेसी, डाटा साइंस, हैंडीक्राफ्ट, मास्क मेकिंग, कविता पाठ, हरबल हैरिटेज आदि में अपना कौशल निखारेंगे।
प्रधानाध्यापिका प्रिया मदान ने कहा कि समर कैम्प से बच्चों में नई ऊर्जा और आपसी सद्भाव की भावना विकसित होती है। इतना ही नहीं ऐसे प्रशिक्षण शिविरों से बच्चों में खेलों के प्रति अभिरुचि पैदा होती है तथा उनकी छिपी प्रतिभा निखरती है। समर कैम्प में होने वाले इनडोर-आउटडोर गेम्स से बच्चों में कॉन्फिडेंस पैदा होता है। उन्होंने बताया कि समर कैम्प के अंतिम दिन सभी विद्यार्थी अपने द्वारा सीखे गए हुनर की प्रदर्शनी लगाएंगे।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का अपना अलग महत्व होता है। इससे बच्चों को खेल-खेल में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कैम्प की अपनी अनूठी विशेषताएं होती हैं। एक महत्वपूर्ण बात जो हर माता-पिता अपने बच्चे में चाहते हैं, वह है आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता, जो ये कैम्प बच्चों को काफी हद तक सिखाते हैं। समर कैम्प बच्चों को नए अवसरों का पता लगाने, नए माहौल में समय बिताने और नई चीजों को आजमाने का मौका देता है, जो उनके आत्मविश्वास को विकसित करने का सबसे अच्छा तरीका है।
राजीव इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण शारीरिक और मानसिक विकास के लिए समर कैम्प बहुत जरूरी है। श्री अग्रवाल ने कहा कि समर कैम्प का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की भाषाई एवं गणितीय आधारभूत अवधारणाओं पर समझ विकसित करना तथा उन्हें खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जाना है। समर कैम्प में कई तरह की एक्टिविटीज होती हैं, जिससे बच्चों का टैलेंट सामने आता है तथा दोस्तों संग मौज-मस्ती से उनके मन से पठन-पाठन का दबाव कम हो जाता है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में छात्र-छात्राओं को हर विषय का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि समर कैम्प में बच्चों को ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करें ताकि उनकी रुचि और क्षमता में इजाफा हो और वे हर गतिविधि में शानदार कौशल दिखा सकें। उन्होंने कहा कि शारीरिक, मानसिक तथा भावनात्मक विकास के लिए समर कैम्प जैसी गतिविधियां बहुत जरूरी हैं।