News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में स्कीट स्पर्धा में साधे सटीक निशाने
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। ओलम्पियन मेराज अहमद खान और गनीमत सेखों ने डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में आयोजित दूसरे शॉटगन राष्ट्रीय ट्रायल्स की स्कीट स्पर्धा के फाइनल में शीर्ष स्थान हासिल किए। मेराज ने फाइनल में 55 का स्कोर करते हुए पेरिस ओलम्पिक में भाग ले चुके अनंतजीत सिंह नरूका को एक अंक से पछाड़ा। गनीमत ने भी एक अंक के अंतर से जीत दर्ज की। उन्होंने 53 का स्कोर किया जबकि माहेश्वरी चौहान ने 52 अंक प्राप्त किए।
पुरुष और महिला वर्ग में क्रमश: अंगद वीर सिंह बाजवा और परिनाज धालीवाल तीसरे स्थान पर रहे। इससे पहले क्वालिफिकेशन के शुरुआती दिन 73 का स्कोर करने वाले भवतेग सिंह गिल ने अंतिम दो दौर में 22 और 24 का स्कोर किया जो उन्हें फाइनल में पहुंचाने के लिए काफी था। मेराज ने कुल 118 के स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहे। स्मित सिंह (117), अंगद (116), और अनंतजीत (115) ने क्वालीफायर में शीर्ष छह में जगह बनाई।
जूनियर वर्ग के लिए अलग चयन ट्रायल आयोजित नहीं किया गया था। इसी कारण महिलाओं में ओश्मी और मानसी को उनके स्कोर के आधार पर क्रमशः पहला और दूसरा स्थान दिया गया। अग्रिमा कंवर ने 104 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुष जूनियर वर्ग में युवान ने 110 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि यशवर्धन सिंह राजावत (108) और अंजनेय सिंह मंडावा (106) ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने कहा कि चयन समिति उन जूनियर खिलाड़ियों के स्कोर को भी मान्य करेगी जो सुहल (जर्मनी) में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में भाग ले रहे हैं। चयन ट्रायल दो और यह प्रतियोगिता एक ही समय पर आयोजित होने के कारण ऐसे खिलाड़ियों के स्कोर ‘शून्य’ नहीं माने जाएंगे।