News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दतिया का होनहार इंदौर के होलकर स्टेडियम में निखारेगा कौशल
खेलपथ संवाद
दतिया। खेलों में इस समय दतिया के होनहार खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। हाल ही में बिहार में सम्पन्न सातवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स में दतिया की अंजली रावत और सत्यम दांगी ने जहां पारम्परिक खेल थांग ता मार्शल आर्ट में प्रदेश को सोने और चांदी के तमगे दिलाए वहीं अब होनहार क्रिकेटर श्रेयस रावत पर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की नजर पड़ी है। उसका चयन इंदौर के अंतरराष्ट्रीय होलकर स्टेडियम में लगने वाले 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है।
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इन्दौर में लगाए जाने वाले प्रशिक्षण शिविर के लिए प्रदेश के सभी 10 संभागों से 30 प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में दतिया का होनहार क्रिकेटर श्रेयस रावत पुत्र संजय रावत भी शामिल है। श्रेयस 24 मई से तीन जून 2025 तक लगने वाले 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेगा। यह शिविर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्यालय इंदौर के अंतरराष्ट्रीय होलकर स्टेडियम लगाया जा रहा है। दतिया जिला क्रिकेट एसोसिएशन का नियमित खिलाड़ी श्रेयय रावत 23 मई को मालवा एक्सप्रेस से इंदौर रवाना होगा क्योंकि उसे 24 मई को होलकर स्टेडियम में उपस्थिति दर्ज करानी है।
श्रेयस रावत के मध्य प्रदेश क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित होने पर दतिया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महाराज घनश्याम सिंह, सचिव संतोष लिटोरिया, मोहन सिंह यादव, बालकिशन यादव, विजय बुंदेला, आशीष पबिया, सत्यनारायण शास्त्री, प्रशांत खरे, जितेंद्र गुप्ता, सुनील शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।