News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
प्रशिक्षक की काली करतूतों से इंदौर शर्मसार
उसके मोबाइल से मिले आपत्तिजनक वीडियो तथा लड़कियों के चैट
खेलपथ संवाद
इंदौर। जिस प्रशिक्षक को गुरू माना जाता है वही प्रशिक्षक यदि अपनी काली करतूतों से समाज को लजाए तो उसकी जगह जेल में ही होनी चाहिए। इंदौर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिससे अभिभावक और प्रशिक्षु निशानेबाद डरे हुए हैं। पुलिस ने शूटिंग कोच मोहसिन खान को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है।
इंदौर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अन्नपूर्णा थाना इलाके में शूटिंग एकेडमी चलाने वाले कोच मोहसिन खान पर एक छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जब पुलिस ने आरोपी कोच को गिरफ्तार किया और उसके मोबाइल की जांच की तो सभी के होश उड़ गए। मोबाइल में करीब 100 से ज्यादा लड़कियों से चैट और 10 से ज्यादा लड़कियों के वीडियो दिखे। ज्यादातर वीडियो अश्लील थे। फिलहाल, पुलिस ने छेड़छाड़, पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कोच को जेल भेज दिया है।
भोपाल रेप और ब्लैकमेलिंग जिहादी कांड के बाद मिनी मुंबई इंदौर से लड़कियों को टारगेट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शूटिंग रेंज में नम्बर वन खिलाड़ी बनने का सपना लेकर आने वाली लड़कियों के निशाने पर तो उनका टारगेट होता था, लेकिन ट्रेनर मोहसिन का टारगेट लड़कियां थीं। मोहसिन गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन उसके मोबाइल से मिली चैट डिटेल और वीडियो से एक एक कर उसके काले मंसूबे उजागर हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित लड़कियां ज्यादातर हिन्दू हैं। माना जा रहा है कि मोहसिन हिन्दू लड़कियों को ही टारगेट करता था।
शूटिंग एकेडमी में 2021 से 2023 तक एक प्रशिक्षु लड़की ट्रेनिंग लेने जाती थी, उसके साथ भी मोहसिन ने अश्लील हरकत की थी, तब तो वह चुप रही लेकिन बीते मंगलवार को वह हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंची और कोच मोहसिन के खिलाफ केस दर्ज कराया। छात्रा ने आरोप लगाया कि मोहसिन ने सिर्फ उसके साथ ही नहीं बल्कि कई अन्य लड़कियों के साथ भी छेड़खानी और अश्लील हरकतें की हैं। इसका पता चलने पर ही उसने केस दर्ज कराने का फैसला लिया। लड़की ने इंदौर पुलिस को बताया कि कोच मोहसिन राइफल पकड़ने के बहाने उसे गलत तरीके से छूता था।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, जब प्रशिक्षु ने उसका विरोध किया, तो मोहसिन गुस्से में चिल्लाने लगा। धमकी दी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो उसका करियर बर्बाद कर देगा। इस घटना के बाद लड़की ने एकेडमी जाना छोड़ दिया। काफी दिन तक वह लोकलाज के कारण चुप रही लेकिन, जब उसको पता चला कि मोहसिन ने कई अन्य लड़कियों के साथ ऐसा किया है, तब उसने रिपोर्ट दर्ज कराने का फैसला किया। वहीं, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मोहसिन को बुधवार को गिफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मोहसिन के मोबाइल की जांच की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। मोबाइल में 100 से ज्यादा लड़कियों के साथ चैटिंग के सबूत मिले। इतना ही नहीं 10 से ज्यादा लड़कियों के वीडियो मिले। इन वीडियो में मोहसिन लड़कियों से साथ अश्लील हरकत करता नजर आ रहा है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मोहसिन को जेल भेज दिया गया है। अगर उसके खिलाफ और शिकायतें मिलती हैं तो जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।