News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नीरज चोपड़ा ने पाक एथलीट से रिश्तों पर तोड़ी चुप्पी
खेलपथ संवाद
दोहा। दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैम्पियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने स्पष्ट किया कि उनकी और अरशद नदीम की कभी भी करीबी दोस्ती नहीं थी। साथ ही कहा कि हाल में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चीजें पहले जैसी नहीं रहेंगी।
पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद नीरज चोपड़ा और उनके परिवार को सोशल मीडिया पर अपशब्दों का सामना करना पड़ा था क्योंकि इस स्टार एथलीट ने बेंगलुरु में एनसी क्लासिक में पाक के नदीम को आमंत्रित किया था। हालांकि यह अब स्थगित हो चुकी है। दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैम्पियन ने चोपड़ा से यहां डायमंड लीग की पूर्व संध्या पर नदीम के साथ दोस्ती के बारे में पूछे जाने पर स्पष्ट जवाब दिया। नदीम ने पिछले साल पेरिस ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीता था।
चोपड़ा कहा कि सबसे पहले मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेरा (नदीम के साथ) बहुत मजबूत रिश्ता नहीं है। हम कभी भी करीबी दोस्त नहीं थे। इस वजह (भारत-पाक सीमा पर तनाव) से अब हमारे बीच बातचीत पहले जैसी नहीं होगी। पर अगर कोई मुझसे सम्मान से बात करता है तो मैं भी सम्मान से ही बात करता हूं। बतौर खिलाड़ी हमें बातचीत करनी होगी।
दुनिया भर में खेल समुदाय में मेरे कुछ अच्छे दोस्त हैं जो सिर्फ भाला फेंक में ही नहीं हैं बल्कि अन्य खेलों में भी हैं। अगर कोई मुझसे सम्मानपूर्वक बात करता है तो मैं भी उससे पूरे सम्मान के साथ बात करूंगा। हरियाणा के स्टार ने कहा कि भाला फेंक में बहुत छोटा समुदाय है। हर कोई अपने देश के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहा है और हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता है।