News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: तलवारबाजों का असाधारण प्रदर्शन
खेलपथ संवाद
राजगीर। बिहार में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में महाराष्ट्र और हरियाणा के तलवारबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी धाक जमाई। स्वर्ण पदक जीतने वाली बालिका सेबर टीम की सदस्य खुशबू ने अपने कोच के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, "हम सभी अपने कोच के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने हमें मार्गदर्शन दिया और हमारी क्षमता को उजागर किया। हमारी पूरी टीम उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद करती है।"
राजगीर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित तलवारबाजी प्रतियोगिता में हरियाणा ने बालकों की फॉइल टीम इवेंट में रोमांचक मुकाबले के बाद रजत पदक जीता जबकि महिलाओं की स्पर्धा में महाराष्ट्र ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बालकों की टीम स्पर्धा में हरियाणा और महाराष्ट्र के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, जिसमें अंततः महाराष्ट्र की टीम विजेता बनी। महाराष्ट्र ने महिला टीम इवेंट में भी स्वर्ण पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। कोच अजिंक्य धुंधारे ने कहा, “मुकाबला काफी कड़ा था, खासकर हरियाणा और महाराष्ट्र के बीच। हमारी टीम में ज्यादातर खिलाड़ी एनसीओई औरंगाबाद से हैं और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।”
खेलभावना से भरपूर इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दर्शकों को अपने शानदार खेल से मंत्रमुग्ध कर दिया। हरियाणा के कोच नरेंद्र सिंह ने कहा, “हमने तीनों इवेंट्स के लिए पूरी तैयारी की थी। हमारी सेबर गर्ल्स, एपी बॉयज़ और फॉइल टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। भले ही हम तीनों में स्वर्ण नहीं जीत पाए, पर दो स्वर्ण और एक रजत से मैं बेहद गर्वित हूँ।” सिंह ने आगे बताया कि महिला सेबर टीम की चार में से दो खिलाड़ी एनसीओई पटियाला और औरंगाबाद में प्रशिक्षण लेती हैं। उन्होंने प्रशिक्षण और अनुशासित अभ्यास को टीम की सफलता का मुख्य कारण बताया।
फेंसिंग प्रतियोगिता में तलवारबाजों ने असाधारण प्रतिभा और समर्पण को प्रदर्शित किया, जिसमें हरियाणा और महाराष्ट्र शीर्ष दावेदार बनकर उभरे। खिलाड़ियों के प्रभावशाली प्रदर्शन और कोचों की दूरदृष्टि ने यह साबित किया कि सफलता प्राप्त करने में प्रशिक्षण और मार्गदर्शन की कितनी अहम भूमिका होती है।