News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पदक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया
खेलपथ संवाद
जयपुर। राजस्थान के बालक-बालिका खिलाड़ियों ने बिहार में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अभी तक शानदार प्रदर्शन कर खेलप्रेमियों का दिल जीत लिया है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान के खिलाड़ियों का पदक जीतने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा और उसके खिलाड़ियों ने पांच गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पदक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि एथलेटिक्स में अंश ने हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक जीता। अंश ने 66.60 मीटर दूर हैमर थ्रो किया। हरियाणा के अमन और पंजाब के नवज्योत 63.22 मीटर और 63.14 मीटर के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। राजस्थान के हरिओम ने भारोत्तोलन के स्नेच में 121 किलो भार उठाया और क्लीन एवं जर्क में 155 किलो भार सहित कुल 276 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
सचिव सिसोदिया ने बताया कि राजस्थान की मंजू ने साइक्लिंग की रोड रेस की 20 किलोमीटर टाइम ट्रायल व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। रूकमणी ने कांस्य पदक जीतकर इसी स्पर्धा में प्रदेश के लिए दूसरा पदक जीता। बालक वर्ग में 30 किलोमीटर टाइम ट्रायल व्यक्तिगत स्पर्धा में रामावतार ने राजस्थान के लिए स्वर्ण पदक जीता। इस स्पर्धा में तीनों पदक राजस्थान के खाते में गए। रजत पदक महादेव और कांस्य पदक महावीर को मिला।
सिसोदिया ने बताया कि योगासन में ऋतिक विश्नोई ने राजस्थान के लिए पांचवां व अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चीफ डे मिशन रणविजय सिह चांपावत ने बताया कि राजस्थान के मोहित ने हाई किक स्पर्धा में रजत पदक जीता। कुश्ती के 49 किलोग्राम भार वर्ग में कोमल ने कांस्य और कुश्ती की ग्रीको रोमन स्टाइल के 65 किलोग्राम भार वर्ग में विष्णु ने कांस्य पदक अपने नाम किया। महाराष्ट्र वर्तमान में पदक तालिका में 45 स्वर्ण, 6 रजत और 25 कांस्य पदकों के साथ शीर्ष पर है जबकि राजस्थान 19 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है।