News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
शॉटगन विश्व कप में स्कीट में मिश्रित शुरुआत
खेलपथ संवाद
पेरू। पर्व चौधरी ने लीमा के पेरू में जारी विश्व युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 96 किलो भारवर्ग में कांस्य पदक जीता। उन्होंने कुल 315 किलो वजन उठाया। यूपी के बिजनौर जिले के रहने वाले पर्व ने स्नैच में 140 किलो और क्लीन एंड जर्क में 175 किलो वजन उठाया। उन्हें क्लीन एंड जर्क का रजत मिला।
विश्व चैम्पियनशिप में स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल वजन के अलग-अलग पदक दिए जाते हैं। पर्व ने इससे पहले बीते वर्ष राष्ट्रमंडल युवा भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीता था। वह जूनियर वर्ग में भी विजेता बने थे। उन्होंने बीते वर्ष ही एशियाई यूथ और जूनियर भारोत्तोलन में भी कांस्य पदक जीता था। इस चैंपियनशिप में ज्योशना साबर ने 40 भारवर्ग और हर्षवर्धन साहू ने 49 किलो भारवर्ग में कांस्य पदक जीते थे।
शॉटगन विश्व कप में स्कीट निशानेबाजों की मिश्रित शुरुआत
भारत के स्कीट निशानेबाजों के लिए सोमवार को आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में क्वालिफिकेशन का पहला दिन मिश्रित रहा। साइप्रस के निकोसिया में जारी विश्व कप में पुरुष वर्ग में अभय सिंह सेखों देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले निशानेबाज रहे। छह भारतीयों में से अभय 50 निशानों में से 49 (25, 24) हिट लगाने के बाद क्वालिफिकेशन के दूसरे दिन 14वें स्थान से शुरुआत करेंगे।
पुरुष वर्ग में 92 निशानबाजों में से आठ ने 50 का परफेक्ट स्कोर बनाया। अभय उन 13 निशानेबाजों में शामिल थे जिन्होंने एक निशाना चूका। ओलंपियन मेराज खान दो निशाने चूकने के कारण 32वें स्थान पर हैं जबकि पुरुष स्कीट में तीसरे भारतीय ऋतुराज बुंदेला (23, 21) अब तक छह निशाने चूकने के कारण और निचले पायदान पर हैं।
महिलाओं की स्पर्धा में परिनाज धालीवाल (23, 24) 15वें, यशस्वी राठौड़ (21, 23) 36वें और पेरिस ओलंपियन माहेश्वरी चौहान (22, 22) पहले दो दौर के बाद 38वें स्थान पर हैं। पुरुषों और महिलाओं की स्कीट प्रतियोगिताओं में कुल पांच में से दो दौर पहले दिन खेले गए। मंगलवार को दो और दौर खेले जाने हैं। बुधवार को पांचवां और अंतिम दौर खेला जाएगा जिसके बाद शीर्ष छह खिलाड़ी फाइनल में पहुंचेंगे।