News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
साइबर थाने में मामला दर्ज, विशेषज्ञों की मदद से तकनीकी जांच की जा रही
खेलपथ संवाद
अमरोहा। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ईमेल के जरिए कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली और साथ ही उनसे एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि साइबर थाने में मामला दर्ज कर साइबर विशेषज्ञों की मदद से तकनीकी जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने बताया कि स्थानीय निवासी हसीब अहमद की शिकायत के बाद मामला प्रकाश में आया। शिकायत के अनुसार रविवार को ‘राजपूत सिंधार’ नाम की आईडी से एक ईमेल आया, जिसमें मोहम्मद शमी और ‘प्रभाकर’ नाम के व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई।
“शिकायत के आधार पर कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई है। ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर विशेषज्ञों के साथ पुलिस काम कर रही हैं। मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। मोहम्मद शमी, अमरोहा जिले के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के सहसपुर अलीनगर गांव के मूल निवासी हैं। सुरक्षा एजेंसियां मामले को गंभीरता से ले रही हैं।