News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लगाया जीत का छक्का, आईपीएल प्रदर्शन सूची में सिरमौर
खेलपथ संवाद
जयपुर। गुरुवार रात आईपीएल 2025 में खराब शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस ने जयपुर के सवाई मानसिंह मैदान में जीत का छक्का लगाकर सूची में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। जयपुर में हार्दिक एंड कंपनी की जय-जयकार हुई। मुंबई इंडियंस ने जयपुर में 13 साल से चल रहा जीत का सूखा खत्म कर दिया।
इस मुकाबले में मेजबान राजस्थान टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वह 117 रन पर ही सिमट गई, इस तरह मुंबई ने 100 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया। पहले मुंबई के बल्लेबाजों ने राजस्थान को जख्म दिया और फिर गेंदबाजों ने उस जख्म पर चोट देकर टीम की दुर्गति कर दी।
राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने मुकाबले में टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दे दिया। रोहित शर्मा और रेयान रिकेल्टन के बल्ले से आंधी के बीच रनों का तूफान देखने को मिला। रिकेल्टन ने 38 गेंदों में 61 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 3 छक्के देखने को मिले। दूसरे छोर से रोहित शर्मा भी बरसे, उन्होंने 36 गेंदों में 53 रनों की पारी खेलकर टीम को जबरदस्त शुरुआत दे दी।
रोहित-रिकेल्टन के बाद हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव भी चमके। बदकिस्मती से दोनों बल्लेबाज अर्धशतक पूरा करने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन 48-48 रन की तेज तर्रार पारी के दम पर टीम के स्कोर को 217 तक पहुंचा दिया। इसके बाद गेंदबाजों ने भी राजस्थान के बल्लेबाजों को रनों का मोहताज बना दिया। राजस्थान की टीम महज 117 के स्कोर पर ही सिमट गई।
मुंबई की टीम ने जयपुर के मैदान पर 13 साल से चल रहा जीत का सूखा खत्म कर दिया है। आखिरी बार इस टीम ने जयपुर के मैदान पर 2012 में जीत दर्ज की थी। गेंदबाजी में बुमराह ने दो जबकि बोल्ट और कर्ण शर्मा ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। हार्दिक और दीपक चाहर के खाते भी 1-1 विकेट आया।