News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चेन्नई के गेंदबाजी कोच सिमंस ने किया पथिराना का बचाव
खेलपथ संवाद
चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस ने इस आईपीएल सत्र में खराब फॉर्म से जूझ रहे मथीषा पथिराना का बचाव करते हुए कहा कि विरोधी बल्लेबाज अब उनकी गेंदों को समझने लगे हैं और उसे बेहतर खेल पा रहे हैं। 5 बार की चैम्पियन चेन्नई बुधवार को पंजाब सुपर किंग्स से मिली हार के बाद आईपीएल प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गई।
चेन्नई के मुख्य कोच ने इससे पहले कहा था कि एक्शन में बदलाव के कारण पथिराना का फॉर्म बिगड़ा है। सिमंस ने मैच के बाद कहा कि यह साफ है कि एक्शन में थोड़ा बदलाव हुआ है। यह नहीं कह सकते कि उसकी सटीकता पर असर पड़ा है, लेकिन बल्लेबाज अब उसे बेहतर खेल रहे हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खास तौर पर हमने यह देखा।
वे उसकी गेंदों को बखूबी भांपने लगे हैं। पथिराना ने इस सत्र में आठ मैचों में 10 . 39 की इकॉनॉमी से नौ विकेट लिए हैं। उन्होंने कई वाइड गेंदें फेंकी। उसे लगातार सुधार करना होगा। गेंदबाजों और बल्लेबाजों सभी को अपने खेल में सुधार करते रहना होता है। हमें बड़े ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मैच के अहम क्षणों में हमें अधिक चतुराई से खेलना होगा।”
सोलंकी ने कहा- जल्द ठीक हो जाएंगे शुभमन गिल
अहमदाबाद। गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा कि कप्तान शुभमन गिल पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव से उबरने की राह पर हैं, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मैच से पहले नेट पर उनकी फिटनेस का सावधानीपूर्वक आकलन किया जाएगा। गिल 28 अप्रैल को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण करने नहीं आए थे।
उनकी जगह तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को उतारा गया था। राशिद खान उस मैच में कप्तान थे, जिसमें युवा वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतक बनाया था। राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से जीत दिलाई थी। सोलंकी ने यहां हैदराबाद की टीम के खिलाफ टीम के मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि उनकी फिटनेस के बारे में बताऊं तो उनकी पीठ में थोड़ा खिंचाव है। हम बस इसके प्रति सतर्क रहने की कोशिश कर रहे हैं। वह आज ट्रेनिंग पर होंगे। हम देखेंगे कि उनकी स्थिति कैसी है। हमें पूरा विश्वास है कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे।
सोलंकी ने जोर देकर कहा कि सूर्यवंशी की 35 गेंद में 100 रन की पारी ने उनकी टीम पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं डाला है। सबसे पहले, मुझे नहीं लगता कि टीम को नुकसान पहुंचा है या ऐसा कुछ भी हुआ है। हमें उस युवा खिलाड़ी से कोई श्रेय नहीं छीनना चाहिए। उसने बहुत शानदार खेल दिखाया।
स्टार ऑलराउंडर मैक्सवेल आईपीएल से बाहर
चेन्नई। पंजाब किंग्स के आस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल उंगली में फ्रेक्चर के कारण आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। उनकी टीम ने आज इसकी घोषणा की। मैक्सवेल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बारिश के कारण धुले पिछले मैच से पहले चोट लगी थी। उस मैच में वह सात रन बनाकर आउट हो गए थे।
अब उनकी जगह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कल रात को सूर्यांश शेडगे ने खेला जिसमें पंजाब को चार विकेट से जीत मिली। पंजाब किंग्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडिल पर लिखा कि ग्लेन मैक्सवेल ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण सत्र के बाकी मैचों से बाहर। हम उन्हें जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
मैक्सवेल के साथी आस्ट्रेलियाई और पंजाब किंग्स के क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस ने ‘जियोस्टार’ से कहा कि बदकिस्मती से मैक्सवेल की ऊंगली में फ्रेक्चर हो गया है। उसे लगा नहीं था कि चोट इतनी गंभीर होगी, लेकिन यह है। उसका स्कैन कराया गया और नतीजा अच्छा नहीं है। लगता है कि वह अब आगे इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेगा। पंजाब के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि हम विकल्प पर फैसला लेंगे। अभी हमें कुछ मैच और खेलने हैं। अभी हम उपलब्ध खिलाड़ियों में से ही विकल्प तलाश रहे हैं। हमारे पास अजमतुल्लाह उमरजइ, आरोन हार्डी और जेवियर बार्टलेट है।