News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ऑस्ट्रेलिया से होने वाले मुकाबले से पहले महिला हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कही यह बात
खेलपथ संवाद
पर्थ। भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि शनिवार से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे से टीम को खुद का आकलन करने में मदद मिलेगी और इस दौरे पर भविष्य को ध्यान में रखकर विभिन्न संयोजन आजमाये जाएंगे। सलीमा टेटे की कप्तानी वाली भारतीय टीम 26 और 27 अप्रैल को यहां ऑस्ट्रेलिया ए से और एक, तीन तथा चार मई को ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम से खेलेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए 16 मैचों में से दस ऑस्ट्रेलिया ने जीते जबकि तीन ड्रॉ रहे हैं। पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय महिला टीम के क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद यानेके शॉपमैन की जगह कोच बने हरेंद्र ने कहा, 'टीम ने बेंगलुरू में कड़ा अभ्यास किया है और इस दौरे से पता चलेगा कि हम कहां ठहरते हैं।'
हरेंद्र ने कहा, 'हमारा फोकस खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का एक्सपोजर देने , टीम की गहराई बढाने और नये संयोजन आजमाने पर है। ऑस्ट्रेलिया ए और सीनियर ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ उनके मैदान पर खेलने से काफी कुछ सीखने को मिलेगा और हम भविष्य के टूर्नामेंटों के लिये खुद को तैयार कर सकेंगे।' भारत ने हाल ही में प्रो लीग में दो जीत दर्ज की और शूटआउट में नीदरलैंड को हराया।