News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
निशानेबाज ने कहा- मैं उम्मीदों और लक्ष्य की चिन्ता नहीं करता
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। हाल ही में ब्यूनस आयर्स और लीमा में आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य और स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी को अपने लक्ष्य की चिंता नहीं है। सौरभ ने कहा कि वह पदक जीतने, लक्ष्य निर्धारित करने और उम्मीदों को पूरा करने के लिए अपनी नींद गंवाने की जगह कदम दर कदम आगे बढ़ना चाहेंगे। सौरभ ने शानदार प्रदर्शन के दम पर शीर्ष स्तर की निशानेबाजी में वापसी की है।
पिस्टल निशानेबाज सौरभ ने दो साल के बाद वापसी की है। सौरभ खराब फॉर्म के कारण कुछ समय से बाहर थे और उन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। सौरभ ने हालांकि, सुरुचि सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर मिश्रित टीम एयर पिस्टल प्रतियोगिता में कांस्य और स्वर्ण पदक जीता, जबकि लीमा में 10 मीटर व्यक्तिगत एयर पिस्टल स्पर्धा में तीसरा स्थान भी हासिल किया।
सौरभ ने कहा, मैंने बस कड़ी मेहनत की और कभी-कभी तकनीकी रूप से भी पिस्टल के साथ प्रयोग किया। मैंने भविष्य के लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है और मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि दूसरे मुझसे क्या उम्मीद कर रहे हैं। मैं सिर्फ अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और अच्छी निशानेबाजी करना चाहता हूं और लगातार सुधार करना चाहता हूं। जब मैं टीम का हिस्सा नहीं था, तो मुझे समझ नहीं आता था कि मेरे साथ क्या गलत था। लेकिन धीरे-धीरे चीजें बदलने लगी।
उन्होंने कहा, मुझे एनआईएआई के ट्रायल में पहली बार महसूस हुआ कि मैं लय हासिल कर रहा हूं। इसके बाद दूसरे प्रशिक्षण के दौरान मुझे आत्मविश्वास महसूस होने लगा। हमारे पास कुछ बहुत अच्छे युवा निशानेबाज हैं जिन्होंने हाल के दिनों मे अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया है।