News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पंकज आडवाणी को हराकर आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियन बने
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारत के दिग्गज क्यू खिलाड़ी सौरव कोठारी ने आयरलैंड के कार्लो में कई बार के विजेता पंकज आडवाणी को फाइनल में हराकर 2025 आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स खिताब जीत लिया। क्यू स्पोर्ट्स की दुनिया ने बुधवार को स्नूकर और बिलियर्ड्स आयरलैंड (एसबीआई) अकादमी में प्रतिष्ठित खिताब के लिए भारत के दो बेहतरीन खिलाड़ियों- कोठारी और आडवाणी के बीच रोमांचक मुकाबला देखा।
कोठारी (40 वर्ष) आडवाणी को 725-480 अंक से हराकर चैम्पियन बने। कोठारी का 325 का ब्रेक मैच का सबसे शानदार पल था जो हालिया चैम्पियनशिप के इतिहास में सबसे बेहतरीन प्रयास में से एक भी रहा। कोठारी ने 119 और 112 के ब्रेक भी लगाए। इस जीत से कोठारी ने पहला ऐतिहासिक आईबीएसएफ विश्व खिताब (टाइम्ड’ प्रारूप) अपने नाम किया।