News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्यामबिहारी शर्मा ने निकाली पीठ की गांठ
मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा द्वारा जाटव मोहल्ला, गोवर्धन जिला मथुरा निवासी अनिल की 20 दिन की नवजात बच्ची दिव्यांशी की पीठ की गांठ का सफल ऑपरेशन कर उसे नया जीवन दिया है। नवजात बच्ची अब पूरी तरह से स्वस्थ है तथा दुबारा गांठ नहीं बनने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार जाटव मोहल्ला, गोवर्धन जिला मथुरा निवासी अनिल के घर बच्ची पैदा हुई, जिसके जन्म से ही पीठ पर गांठ थी। गांठ होने पर उसे एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने नासमझी से गांठ को फोड़ा समझ कर उसमें चीरा लगा दिया फलस्वरूप उसमें से द्रव पदार्थ निकलने लगा। बच्ची की परेशानी बढ़ती देख अनिल उसे के.डी. हॉस्पिटल लाया और शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा से मिला। डॉ. शर्मा ने बच्ची की स्थिति को देखा। प्रथम दृष्टया बच्ची की पीठ पर मलद्वार के पास लगभग 10 गुणा 8 सेंटीमीटर की गांठ थी। डॉ. शर्मा ने परिजनों को ऑपरेशन की सलाह दी।
परिजनों की स्वीकृति के बाद बच्ची की कुछ आवश्यक जांचें कराई गईं तथा 27 मार्च को डॉ. श्याम बिहारी शर्मा द्वारा बच्ची का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन में गांठ तथा अंतिम कशेरुका कोक्सिक्स को भी निकाल दिया गया। इस ऑपरेशन में डॉ. श्याम बिहारी शर्मा का सहयोग डॉ. सफक (रेजीडेंट डॉक्टर), निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. जयेश, डॉ. पुष्पेन्द्र तथा ओटी टेक्नीशियन योगेश ने किया। बच्ची के पूरी तरह स्वस्थ होने पर चार अप्रैल को उसे छुट्टी दे दी गई।
डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने बताया कि ऐसे ऑपरेशन को मेडिकल भाषा में सेक्रोकोक्सीजियल टेराटोमा कहते हैं, जो लगभग 40 हजार नवजात शिशुओं में से किसी एक में होता है, इसमें कैंसर पाए जाने की सम्भावना कम होती है लेकिन यदि सर्जरी में देरी की जाए तो यह कैंसर में बदल जाता है। अतः जैसे ही पता चले मरीज के परिजनों को समझा कर शीघ्र ही शल्य चिकित्सा कर देनी चाहिए। बच्ची को नया जीवन देने के लिए परिजनों ने डॉ. श्याम बिहारी शर्मा व हॉस्पिटल प्रबंधन का आभार माना।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के चेयरमैन मनोज अग्रवाल, डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, चिकित्सा निदेशक डॉ. राजेन्द्र कुमार ने बच्ची की सफल सर्जरी के लिए डॉ. श्याम बिहारी शर्मा तथा उनकी टीम को बधाई देते हुए बच्ची दिव्यांशी के स्वस्थ जीवन की ईश्वर से कामना की है।