News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सिनर्जी 2025 में बही सतरंगी छटा, दिया एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट द्वारा आयोजित दो दिवसीय सिनर्जी 2025 में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियों से न केवल समां बांधा बल्कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक झांकियों के माध्यम से एक भारत, श्रेष्ठ भारत की झलक भी दिखाई। सिनर्जी 2025 का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने सरस्वती वंदना के बीच विद्या की आराध्य देवी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
सिनर्जी 2025 में जिस तरह छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किए उन्हें देखकर साफ लगा कि इन्होंने अच्छी तैयारियां की हैं। इस अवसर पर निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह शैक्षिक संस्थान का दायित्व है कि वह स्नातक-परास्नातक छात्र-छात्राओं को न केवल किताबी ज्ञान दे बल्कि उनके अंदर छिपी प्रतिभा और टैलेंट को उजागर करने का मंच भी प्रदान करे। डॉ. भदौरिया ने जैसे ही कार्यक्रम के शुभारम्भ की घोषणा की खुले आकाश के नीचे बने भव्य मंच से गीत-संगीत की मधुर धुनें गूँजने लगीं।
रिया, सिद्धि, अनिता, सृष्टि, प्रियांशी ग्रुप द्वारा जहां संगीतमय नृत्य की प्रस्तुति पेश की गई वहीं सृष्टि ने एकल गायन के बीच मनमोहक नृत्य से हर किसी की वाहवाही लूटी। स्टैण्डअप कामेडी में कामेडियन अंजलि और आराधना ने ऐसा समां बांधा कि हर कोई लोटपोट हो गया। निशानी शर्मा की मिमिक्री की भी खूब सराहना हुई। प्रियांशी ग्रुप द्वारा प्रस्तुत कल्चरल डाईवर्सिटी डांस पर देर तक तालियां बजती रहीं। कारपोरेट स्किट और फैशन शो से जहां अलग-अलग राज्यों की झलक दिखी वहीं असमिया नृत्य, भरत नाट्यम, कुचिपुड़ी, कालबेलिया नृत्य आदि की प्रस्तुति से छात्राओं ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। मनमोहक कार्यक्रमों के बीच जैसे ही गुजराती संगीत की धुन बजी छात्राएं स्टेज पर गरबा खेलने लगीं।
सिनर्जी 2025 में सौरभ, धनंजय सोनी, दक्ष मिश्रा, शिवांगी, हिमांशी, दुर्गा, रुचिका गोस्वामी ने जहां मन को छू लेने वाले गीत प्रस्तुत किए वहीं भूमि, रिद्धि, श्रेया शर्मा, दिव्यांशी, शिवांगी, राजन आदि ने अलग-अलग प्रकार के शास्त्रीय गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए। अनुष्का ने अपनी शायरी से श्रोताओं की वाहवाही लूटी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं नेल आर्ट, टी-शर्ट पेंटिंग, मेकअप एण्ड फेस पेंटिंग, काव्य पाठ, मेहंदी प्रतियोगिता, रोल प्ले ड्रामा आदि में भी अपना कौशल दिखाया। छात्र-छात्राओं ने स्पीच एण्ड डिवेट में अपनी बौद्धिक क्षमता तथा वाकपटुता का शानदार नजारा पेश कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षा के साथ छात्र-छात्राओं को जब सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेने का सुअवसर मिलता है तब उनमें उत्साह और उमंग पैदा होती है। इतना ही नहीं ऐसे कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं के बीच सद्भाव बढ़ता है तथा उनकी झिझक दूर होती है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति व कला को संरक्षित रखने के लिए ऐसे आयोजन बहुत जरूरी हैं। उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल और प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने राजीव एकेडमी में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि अध्ययन के साथ-साथ भारतीय संस्कृति, कला, संगीत जैसी पारम्परिक विधाओं में प्रवीण होना अच्छी बात है। अंत में निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने सिनर्जी 2025 की सफलता के लिए छात्र-छात्राओं के साथ-साथ सभी प्राध्यापकों व नान एकेडमिक स्टाफ को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के मिले-जुले प्रयासों से ही इस प्रकार के कार्यक्रम सफल होते हैं।