News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
शूटर लक्ष्य और नीरू की जोड़ी पदक से चूकी
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। वर्ष के पहले आईएसएसएफ विश्व कप में राइफल, पिस्टल और शॉटगन शूटरों की बदौलत भारत को दूसरा स्थान मिला। ट्रैप में लक्ष्य श्योराण और नीरू एक अंक से पदक से वंचित हो गए। एक दिन पहले सुरूचि सिंह और सौरभ चौधरी ने एयर पिस्टल की मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। भारत ने कुल आठ पदक जीते जिनमें चार स्वर्ण, दो रजत और इतने ही कांस्य पदक शामिल हैं।
चीन 11 पदकों के साथ पहले स्थान पर रहा। भारत के लिए सिफत कौर सामरा ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन, रूद्रांक्ष पाटिल (10 मीटर एयर राइफल), सुरुचि (10 मीटर एयर पिस्टल) और विजयवीर सिद्धू ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीते। ईशा सिंह ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में रजत पदक जीता। चैन सिंह ने थ्री पोजीशन में कांस्य और सौरभ चौधरी ने दो साल बाद पदक जीता। जोरावर सिंह सिद्धू ट्रैप में सातवें स्थान पर रहे। टीम अब लिमा जाएगी जहां दूसरे चरण का विश्व कप होगा।