News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कहा- गहन चिंतन की जरूरत, खिलाड़ियों को गलती सुधारनी होगी
खेलपथ संवाद
चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के एकतरफा मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली हार के बाद कहा कि टीम को गहन चिंतन की जरूरत है। खिलाड़ियों को गलती देखकर सुधारनी होगी। केकेआर ने सुनील नारायण (13 रन देकर तीन विकेट, 44 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन और शानदार गेंदबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 59 गेंद रहते 8 विकेट से हरा दिया। नारायण मैन ऑफ द मैच रहे।
मैच के बाद धोनी ने कहा कि बस आज ही नहीं इस सत्र में कई बार चीजें हमारे पक्ष में नहीं गई हैं। हमें देखना होगा कि हम कहां गलती कर रहे हैं और उन्हें सुधारना होगा। हमें गहन चिंतन की जरूरत है। स्थिति चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन हमें उससे निपटना चाहिए था। स्कोरबोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे। गेंद रुक कर आ रही थी और वैसे स्पिन आक्रमण के सामने यह मुश्किल होता है।
आप विकेट गंवा देते हैं तो मैच में वापस आना मुश्किल होता है। हमारे पास बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं। जरूरी है कि स्कोरबोर्ड को देखकर हम अपने ऊपर दबाव नहीं लें। सीएसके की यह लगातार पांचवीं हार थी। चेपॉक में अब तक के अपने न्यूनतम स्कोर पर सिमटने के बाद पहली बार उसे अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार मिली।
वहीं केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि मैं यहां खेल चुका हूं, मोईन खेल चुके हैं और डीजे (ब्रावो) को भी यहां की परिस्थितियों के बारे में पता था। हम रणनीति के साथ उतरे थे। हमें नहीं लगा था कि विकेट पर गेंद इतना रुक कर आएगी लेकिन मैं अपने गेंदबाजों से श्रेय नहीं लेना चाहता। मैं गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। पहले हम सिर्फ दो अंक हासिल करने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन छह ओवर के बाद हमने तय किया कि जितना जल्दी हो सके इस मैच को समाप्त किया जाए।