News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कांग्रेस के टिकट पर जुलाना से चुनाव लड़कर विधायक बनीं
खेलपथ संवाद
जींद। जुलाना से विधायक व पूर्व रेसलर विनेश फोगाट 2024 के पेरिस ओलम्पिक में फाइनल मुकाबले तक पहुंची थीं। इसमें 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण वह फाइनल मुकाबला खेलने से पहले ही बाहर हो गई थीं। इसके बाद सीएम ने विनेश का सिल्वर मेडलिस्ट जैसा सम्मान करने का एलान किया था।
इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व रेसलर विनेश फोगाट के सामने तीन ऑफर पेश किए थे। इनमें एक तो सरकारी नौकरी, एचएसपीवी का प्लाट या फिर चार करोड़ रुपये कैश में से एक ऑफर चुनने की बात कही थी। इस पर विधायक विनेश ने अब 4 करोड़ रुपये का ऑफर स्वीकार किया है।
उस समय विनेश फोगाट ओलम्पिक से बिना मेडल ही देश लौटी थीं। बाद में वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बनीं। कैश अवॉर्ड को लेकर विनेश फोगाट का सहमति का पत्र खेल विभाग को मिल चुका है। उन्हें राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
हम आपको बता दें कि जब लम्बे समय तक कुछ नहीं मिला तो विनेश ने विधानसभा के बजट सत्र में कहा था कि सरकार ने उन्हें सिल्वर मेडल के बराबर सम्मान देने घोषणा की थी। 8 महीने बीतने के बाद भी उनको कुछ नहीं दिया गया। इसको लेकर उन्होंने दर्द जाहिर किया था। विनेश फोगाट ने कहा था कि यह बात पैसे की नहीं है, सम्मान की है। विनेश के मुद्दा उठाए जाने के बाद सीएम नायब सैनी ने बजट सत्र के दौरान 25 मार्च को कैबिनेट की बैठक बुलाकर विनेश फोगाट को सिल्वर मेडलिस्ट जैसे सम्मान के तौर पर तीन ऑफर पेश किए थे।