News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
शिक्षा व्यक्ति को ज्ञान, कौशल और समझ प्रदान करती है, जिससे वह अपने जीवन में सफल हो सकता है तथा समाज में सकारात्मक योगदान दे सकता है। ब्रज मण्डल में अपनी स्थापना वर्ष 2011 से ही राजीव इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नित नए प्रतिमान स्थापित कर नई ऊंचाइयां छू रहा है। प्रारम्भ से ही विद्यालय में शिक्षा और अनुशासन का स्तर ऊंचा रहा है। छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यों तथा प्रतिवर्ष आते शत-प्रतिशत परीक्षा परिणामों के चलते राजीव इंटरनेशनल स्कूल मथुरा ही नहीं समूचे ब्रज मण्डल का सबसे पसंदीदा शैक्षिक संस्थान बन गया है।
राजीव इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान देना ही नहीं बल्कि उनका शारीरिक, सामाजिक तथा शैक्षिक विकास करना भी है ताकि वे काबिल नागरिक बनकर वैश्विक स्तर पर अपने राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकें। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के सांख्यिकी विकास हेतु उन्हें रीजनिंग, वैदिक मैथ, अबेकस सिखाया जाता है ताकि उनका आंतरिक और मानसिक विकास हो। यहां अध्ययन करने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा की रुचि पर ध्यान देते हुए उनकी प्रतिभा निखारने को मंच प्रदान किए जाते हैं।
उच्चस्तरीय शिक्षा प्रणाली के चलते ही राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं। यहां के विद्यार्थी प्रतिवर्ष न केवल ओलम्पियाड में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं बल्कि अपनी बौद्धिक क्षमता से अविश्वसनीय परिणाम भी हासिल करते हैं। यहां के छात्र-छात्राओं का ओलम्पियाड में लगातार अंतरराष्ट्रीय रैंक प्राप्त करना विद्यालय की अच्छी शिक्षा प्रणाली का ही सूचक है।
शैक्षिक स्तर पर राजीव इंटरनेशनल का परीक्षा परिणाम हमेशा शत-प्रतिशत रहा है। पिछले चार वर्षों से यहां के छात्र-छात्राएं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में सफलता की नई इबारत लिख रहे हैं। प्रतिवर्ष यहां से जिला टॉपर्स निकलना किसी बड़ी सफलता से कम नहीं है। वर्ष 2023-24 में यहां की छात्रा ने सीबीएसई परीक्षा परिणाम में उत्तर भारत में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। बच्चों को आर्थिक एवं व्यापारिक रूप से सक्षम बनाने हेतु विद्यालय में एंटरप्रेन्योरशिप जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ताकि बच्चे निजी उद्योगों की ओर अग्रसर होकर देश के विकास में सहयोगी बन सकें।
आज डिजिटल युग है। इस बात को ध्यान में रखते हुए यहां के छात्र-छात्राओं को ऐप बनाने, वेबसाइट, कोडिंग आदि सिखाने की व्यवस्था भी की गई है। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की शारीरिक शिक्षा पर भी यहां पूरा ध्यान दिया जाता है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल का ऑडिटोरियम मथुरा का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम है। यहां आउट डोर तथा इंडोर खेलों के लिए शानदार क्रीड़ांगन तथा सुयोग्य फिजिकल टीचर्स हैं। पढ़ाई के साथ-साथ यहां के छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण हासिल कर खेलों में भी चमकदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां के छात्र-छात्राएं रीजनल, स्टेट, नेशनल प्रतियोगिताओं में शारीरिक शिक्षकों की निगरानी में न केवल भेजे जाते हैं बल्कि प्रतिवर्ष अच्छा परिणाम भी दे रहे हैं। यहां की छात्राएं भी किसी से कम नहीं हैं। राजीव इंटरनेशनल स्कूल की छात्राएं सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबाल कम्पटीशन में थर्ड रैंक हासिल कर अपने दमखम का परिचय दे चुकी हैं।
यह कहना तर्कसंगत होगा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के विकास में सहायक बन रहे हैं। यहां के होनहार प्रतिवर्ष यूपीएससी, नीट, इंजीनियरिंग आदि परीक्षाओं में अपनी मेधा का परचम लहराते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं। यहां छात्र-छात्राओं ही नहीं शिक्षकों का स्किल्स सुधारने के लिए भी समय-समय पर ट्रेनिंग और वर्कशॉप का आयोजन किया जाता है। आने वाले समय में बच्चों के रचनात्मक कौशल विकास के लिए अटल टिकरिंग योजना का उद्घाटन किया जाएगा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल बच्चों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के साथ उनमें प्रौद्योगिकी, उद्यमिता, नवाचार, कम्प्यूटिंग एवं इंजीनियरिंग की अभिरुचि भी बढ़ाता है ताकि वह हर क्षेत्र में स्वर्णिम अवसर तलाश सकें।
प्रिया मदान
राजीव इंटरनेशनल स्कूल हेड