News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
क्या नीरज चोपड़ा पर भी लागू होगा नया नियम?
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) नया नियम लेकर आया है। उसने कहा है कि 2025 सत्र की पहली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप फेडरेशन कप में भाग लेने के लिए एथलीटों को कम से कम एक क्षेत्रीय प्रतियोगिता या ग्रांप्री जैसी देशव्यापी एकदिवसीय प्रतियोगिता में भाग लेना होगा।
एएफआई ने तत्काल प्रभाव से इस नियम को अनिवार्य कर दिया है। ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है कि एथलीट पूरी तैयारी के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लें ताकि उनके प्रदर्शन में निरंतरता आए। 27-31 मई तक कोरिया में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन फेडरेशन कप में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। फेडरेशन कप का आयोजन 21-24 अप्रैल तक केरल के कोच्चि में किया जाएगा।
हालांकि, एएफआई द्वारा प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजे गए दोहरे ओलम्पिक पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा जैसे खिलाड़ियों को इस नियम से छूट दी जाएगी। एएफआई ने कहा, 'इस प्रतियोगिता (फेडरेशन कप) में भाग लेने के लिए एथलीटों को वर्ष 2025 में एएफआई द्वारा स्वयं आयोजित की जानी वाली प्रतियोगिताओं के क्वालिफिकेशन प्रवेश मानकों को हासिल करना होगा।'
उन्होंने कहा, 'एथलीटों के लिए 2025 में कम से कम एक क्षेत्रीय प्रतियोगिता या चौथे इंडियन ओपन थ्रो/चौथे इंडियन ओपन जंप/छठे इंडियन ओपन 400 मीटर/इंडियन ग्रां प्री में भाग लेना अनिवार्य है।' एएफआई ने कहा, 'एथलीट्स को यह ध्यान देना होगा कि 2025 के प्रदर्शन पर ही विचार किया जाएगा और कोई भी पुराना प्रदर्शन स्वीकार नहीं किया जाएगा।'
नीरज फिलहाल तुर्किये में कर रहे ट्रेनिंग
अभी तुर्किये में ट्रेनिंग कर रहे नीरज ने आश्चर्यजनक रूप से पिछले साल भुवनेश्वर में फेडरेशन कप में भाग लिया था, लेकिन अभी यह पता नहीं चला है कि वह इस साल किसी घरेलू प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे या नहीं। वह तब 2021 सत्र के बाद पहली बार किसी घरेलू प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे। एएफआई अधिकारी ने कहा, 'नीरज इस साल किसी घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे या नहीं, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।'
कब होगी वैश्विक भाला फेंक प्रतियोगिता?
जनवरी में यह घोषणा की गई थी कि भारत मई में स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली एक वैश्विक भाला फेंक प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा जिसमें टूर्नामेंट की आयोजन टीम में नीरज चोपड़ा भी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता को विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सबेस्टियन को का समर्थन मिला है, लेकिन तब से आयोजन की तारीख और स्थल के बारे में कोई अपडेट नहीं है।
16 मई से शुरू होगा दोहा डायमंड लीग
अगर भारत में भाला फेंक प्रतियोगिता अगले महीने के पहले हिस्से में आयोजित नहीं होती है तो 27 वर्षीय चोपड़ा 16 मई को दोहा डाइमंड लीग में अपना सत्र शुरू कर सकते हैं। उनके एशियाई चैंपियनशिप में भाग लेने की संभावना नहीं है क्योंकि इस साल उनका मुख्य लक्ष्य 13-21 सितंबर तक टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में अपने खिताब का बचाव करना होगा। चेन्नई में 20-24 अगस्त तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय चैंपियनशिप भारतीय एथलीटों के लिए विश्व चैंपियनशिप के लिए पात्रता हासिल करने वाली अंतिम क्वालिफाइंग प्रतियोगिता होगी।