News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
वाराणसी की बेटी ने पैरा टेबल टेनिस में 11 दिन में जीते 5 मेडल
खेलपथ संवाद
वाराणसी। पैरा टेबल टेनिस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लगातार पांच पदक जीतने वाली वाराणसी के सिगरा निवासी प्रियांशी केसरी जॉर्डन की राजधानी अम्मान में 10 से 16 अप्रैल तक होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेगी। पिता शम्भू केसरी ने बताया कि प्रियांशी 8 अप्रैल को दिल्ली रवाना होगी।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लगातार पदक जीत रही प्रियांशी देश की टॉप रैंकिंग खिलाड़ी हैं। 11 दिन में पांच राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलकर पांच पदक जीतने वाली वह वाराणसी की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 25 से 27 मार्च तक खेलो इंडिया पैरा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पांचवां पदक जीता। वडोदरा में 17 से 19 मार्च तक सीनियर नेशनल रैंकिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण जीत नम्बर वन रैंकिंग हासिल की है।
वडोदरा में 21 से 23 मार्च तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता हुई। एकल में प्रियांशी ने कांस्य और युगल मुकाबले में स्वर्ण जीता जबकि मिक्स डब्ल्स में कांस्य से संतोष करना पड़ा। 21 से 23 मार्च तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता के तीनों मुकाबले में प्रियांशी ने पदक जीतकर काशी का नाम रोशन किया।
प्रियांशी केसरी रोज तीन घंटे अभ्यास करती हैं। उनका बैक हैंड स्मैश अच्छे अच्छे खिलाड़ी नहीं झेल पाते हैं। वह टेबल के दो फीट दूरी से स्मैश करने के अलावा सर्विस में भी कमाल करती हैं। सीधे सीधे हाथों से खेला गया सर्विस बेहद अच्छा होता है।